हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: खराब मॉनसून के कारण बर्बाद हुई प्याज की फसल, आसमान पर पहुंचे दाम - सिरसा में प्याज महंगा

सिरसा में प्याज के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं. यहां प्याज की कीमतें अपने दोगुने दाम पर बिक रही हैं. प्याज की कीमत अब 40 से 45 रुपये प्रति किलो हो गया है.

onion price hike in sirsa

By

Published : Sep 18, 2019, 2:44 PM IST

सिरसा:प्याज ने एक बार फिर लोगों को रुलाना शुरू कर दिया. लोगों को प्याज नहीं बल्की प्याज की कीमतें रुला रही है. सिरसा में रोजाना प्याज की कीमतें बढ़ रही है.

दोगुने दाम पर बिक रहे प्याज

यहां प्याज की कीमतें दोगुने दाम पर बिक रही है. गौरतलब है कि प्याज की कीमत पहले 15 से 20 रुपये प्रति किलो था, लेकिन अब कीमत 40 से 45 रुपये प्रति किलो हो गया है. लोगों का कहना है कि बढ़ते प्याज की कीमत से घर का बजट ही बिगड़ रहा है.

प्याज के दाम ने रुलाया, क्लिक कर देखें वीडियो

लोगों के बजट पर असर

आम आदमी मंडियों में जा तो रहे हैं, लेकिन उन्हें सोच समझकर खर्च करना पड़ रहा है. लोगों ने अब अपने महीने भर के खर्च को कम कर दिया है. मौसम का सबसे ज्यादा असर सब्जियों की आवक पर पड़ रहा है, जिससे किसान और ग्राहक काफी परेशान हैं.

बिचौलियों ने रख लिया है प्याज का स्टॉक

लोगों का कहना है कि स्टॉक होने के बावजूद भी प्याज महंगा बिक रहा है. प्याज के मूल्यों में तेजी का कारण बिचौलिए भी हैं.

ये भी जाने-नूंह: ट्रैफिक जागरुकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन, सड़क हादसे रोकना मकसद

खराब मॉनसून का असर

आपको बता दें कि खराब मॉनसून की वजह से प्याज की खेती पर बुरा असर पड़ा था. जिसकी वजह से बाजार में प्याज की आपूर्ति कम हो गई थी. प्याज के साथ सबसे बड़ी दिक्कत है कि पानी के संपर्क में आते ही ये जल्दी खराब होने लगता है.

प्याज की सप्लाई में कमी

बिचौलियों ने प्याज के काफी स्टॉक रखे हुए हैं. सप्लाई में तेजी नहीं आने से प्याज के दाम अभी बढ़ते रहेंगे. सरकार को बिचौलियों पर नकेल कसनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details