हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में आसमान पर प्याज के दाम, मंत्री जी को नहीं पता कैसे सस्ता होगा प्याज ? - प्याज के दाम

हरियाणा में प्याज ने एक बार फिर रुलाना शुरू कर दिया है. प्याज इतना महंगा हो गया है कि सब्जी में तड़का लगाना मुश्किल हो गया है.

onion price hike in haryana

By

Published : Nov 7, 2019, 9:57 AM IST

Updated : Nov 7, 2019, 1:22 PM IST

सिरसाःहरियाणा में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. जिससे दुकानदार से लेकर खरीददार तक परेशान हैं. आम आदमी की आंख से प्याज आंसू निकाल रहा है. क्योंकि प्याज इतना महंगा हो गया है कि तड़का लगाना भी मुश्किल हो गया है.

आसमान पर प्याज के दाम!
हरियाणा में प्याज के रेट की अगर बात करें तो थोक में 60 से 65 रुपये किलो प्याज बिक रहा है और खुदरा में 70 से 80 रुपये किलो प्याज के दाम हो गए हैं. मतलब आम आदमी प्याज 80 रुपये किलो खरीद रहा है. जबकि कुछ दिन पहले तक प्याज के दाम 30 रुपये किलो से लेकर 35 रुपये किलो तक थे.

हरियाणा में आसमान पर प्याज के दाम, मंत्री जी को नहीं पता कैसे सस्ती होगी प्याज ?

हरियाणा में ही नहीं देश में भी महंगा हुआ प्याज
अकेले हरियाणा में ही प्याज महंगा नहीं हुआ है बल्कि पूरे देश में प्याज के रेट आसमान छू रहे हैं. देश के कई हिस्सों में तो प्याज 100 रुपये किलो तक बिक रहा है. बाकी ज्यादातर जगहों पर प्याज के दाम 80 रुपये किलो हैं.

क्या बोले खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ?
केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि प्याज के दामों पर अभी सरकार का नियंत्रण नहीं है लेकिन हम प्रयास कर रहे हैं. हम विदेश से प्याज मंगाने की भी सोच रहे हैं उन्होंने कहा कि इस बार कई जगह बाढ़ आई है इसलिए प्याज के उत्पादन पर असर पड़ा है. रामविलास पासवान ने आगे कहा कि हम जनता से पूछ रहे हैं कि बताइए प्याज के दाम कैसे कम किए जाएं.

प्याज का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है भारत
चीन के बाद भारत प्याज का सबसे बड़ा उत्पादक देश है लेकिन फिर भी हमारे यहां हर साल प्याज महंगी हो जाता है. चीन में लगभग 930 हैक्टेयर में लगभग 20507.76 मीट्रिक टन प्याज का उत्पादन हो रहा है तो भारत में 1064 हैक्टेयर में लगभग 15118 मीट्रिक टन प्याज का उत्पादन हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः फरीदाबाद: महंगाई पर नहीं लग रही लगाम, फिर बढ़े प्याज के दाम

भारत के प्रमुख प्याज उत्पादक राज्य
भारत में सबसे ज्यादा प्याज की खेती महाराष्ट्र में की जाती है. इसके बाद कर्नाटक, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा का नंबर आता है.

भारत ने 2018-19 में इतना प्याज निर्यात किया
आज देश में प्याज के दाम इतने बढ़ गए हैं लेकिन ध्यान देने की बात ये है कि हमारे देश ने 2018-19 में बांग्लादेश को 5,78,111 मीट्रक टन प्याज निर्यात किया है. मलेशिया को 3,32,450 मीट्रिक टन प्याज निर्यात किया है इसके अलावा यूएई, नेपाल, सउदी अरब, कुवैत, कतर, ओमान, इंडोनेशिया में भी प्याज निर्यात किया गया है.

Last Updated : Nov 7, 2019, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details