सिरसाःहरियाणा में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. जिससे दुकानदार से लेकर खरीददार तक परेशान हैं. आम आदमी की आंख से प्याज आंसू निकाल रहा है. क्योंकि प्याज इतना महंगा हो गया है कि तड़का लगाना भी मुश्किल हो गया है.
आसमान पर प्याज के दाम!
हरियाणा में प्याज के रेट की अगर बात करें तो थोक में 60 से 65 रुपये किलो प्याज बिक रहा है और खुदरा में 70 से 80 रुपये किलो प्याज के दाम हो गए हैं. मतलब आम आदमी प्याज 80 रुपये किलो खरीद रहा है. जबकि कुछ दिन पहले तक प्याज के दाम 30 रुपये किलो से लेकर 35 रुपये किलो तक थे.
हरियाणा में ही नहीं देश में भी महंगा हुआ प्याज
अकेले हरियाणा में ही प्याज महंगा नहीं हुआ है बल्कि पूरे देश में प्याज के रेट आसमान छू रहे हैं. देश के कई हिस्सों में तो प्याज 100 रुपये किलो तक बिक रहा है. बाकी ज्यादातर जगहों पर प्याज के दाम 80 रुपये किलो हैं.
क्या बोले खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ?
केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि प्याज के दामों पर अभी सरकार का नियंत्रण नहीं है लेकिन हम प्रयास कर रहे हैं. हम विदेश से प्याज मंगाने की भी सोच रहे हैं उन्होंने कहा कि इस बार कई जगह बाढ़ आई है इसलिए प्याज के उत्पादन पर असर पड़ा है. रामविलास पासवान ने आगे कहा कि हम जनता से पूछ रहे हैं कि बताइए प्याज के दाम कैसे कम किए जाएं.