हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में दिल्ली से लौटा व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव - सिरसा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला

सिरसा में 56 वर्षीय व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिला है. हाल ही में कोरोना पॉजिटिव ये व्यक्ति और उसका परिवार दिल्ली से सिरसा लौटा था.

कोरोना
सिरसा

By

Published : May 17, 2020, 5:41 PM IST

सिरसा: हरियाणा में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है. कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कई इलाकों में जहां कोरोना के मामले नहीं थे. वहां से भी अब कोरोना के केस सामने रहे हैं. वहीं ज्यादातर मामलों का संबंध दिल्ली से जुड़े लोगों से है.

सिरसा में दिल्ली से आया व्यक्ति निकला संक्रमित

सिरसा शहर में भी एक बार फिर से कोरोना वायरस ने दस्तक दी है. एक 56 वर्षीय व्यक्ति जो कि शहर के सी ब्लॉक का रहने वाला है. वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह व्यक्ति और उसका परिवार दिल्ली से सिरसा लौटा था.

जांच के दौरान उक्त व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस व्यक्ति व उसके परिवार को स्वास्थ्य विभाग ने नागरिक अस्पताल में दाखिल कर दिया है. बता दें कि सिरसा में यह सातवां कोरोना पॉजिटिव केस है.

ये भी पढ़ें-रोहतक में एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मामले आये सामने, सभी PGI से संबंधित

सिविल सर्जन सुरेंद्र जैन का कहना है कि पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और इस व्यक्ति के संपर्क में आए तमाम लोगों की जांच की जाएगी. यह व्यक्ति व उसका परिवार दिल्ली से हाल ही में सिरसा लौटा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details