हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद, एक की मौत - one dead in Sirsa

मैरिज पैलेस में शादी समारोह में डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद हुआ. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर ढीली कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.

सिरसा
डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद, एक की मौत

By

Published : Feb 10, 2020, 8:33 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 3:05 PM IST

सिरसा: जिले के एक मैरिज पैलेस में शादी समारोह में डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद हुआ . जिसमें घायल सुनील कुमार की देर रात को अस्पताल में मौत हो गई. ये मामला ढाई महीने पहले का है. जब शादी समारोह में शामिल होने वाले कुछ लोगों ने सुनील कुमार की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसमें सुनील के सिर और शरीर पर काफी गंभीर चोट आई. जिसके बाद सुनील ढाई महीने तक अस्पताल में भर्ती रहा और आज उसने दम तोड़ दिया. मृतक का सिरसा में नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया है.

मृतक के परिजनों ने पुलिस पर ढीली कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों ने सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग की है. वही इस मामले में सिरसा पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज किया था. अब सुनील की मोत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 302 का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद, एक की मौत, देखें वीडियो

तब तक नही उठाएंगे शव...

मृतक सुनील के पिता सोहन लाल ने बताया कि उनका बेटा सुनील एक शादी समारोह में गया हुआ था और डीजे पर गाना बजाने को लेकर कुछ लोगों ने उसपर हमला कर दिया. सुनील ढाई महीने तक अस्पताल में भर्ती रहा और आज उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि ढाई महीने तक पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि पुलिस जल्द ही इस मामले में सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी करे. उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी का आश्वासन नहीं देती तब तक वे शव को नहीं उठाएंगे.

'आरोपियों की गिरफ़्तारी भी जल्द की जाएगी'

SHO अमित बैनिवाल ने बताया कि शादी समारोह में कुछ लोगों में झगड़ा हो गया था. जिसमें सुनील को काफी चोटें आई थी. जिसपर 16 नवंबर 2019 को आरोपियों के खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज किया गया था और देर रात सुनील की मौत हो गई. जिसके बाद 302 का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को लिखित में 15 दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है. इस मामले में आरोपी 5 नामजद और 2 अन्य के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. अजय, बाबू और मोगली को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि कृष्ण, पंकज और अन्य फरार हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ़्तारी भी जल्द की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपियों को शह देने वाले लोगों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़- गोहाना के खानपुर मेडिकल कॉलेज के अंदर बनी सड़कों की हालत जर्जर, धूल फांक रही फाइल

Last Updated : Aug 9, 2022, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details