सिरसा:सिरसा के बरनाला रोड स्थित लघु सचिवालय में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित हुए और उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम उपयुक्त को ज्ञापन सौंपा. आप कार्यकर्ताओं ने एक हेल्थ इंस्पेक्टर ( health inspector gaban) पर डेढ़ करोड़ के गबन के आरोप की जांच की मांग उठाई.
दरअसल, पिछले दिनों सिरसा के एक हेल्थ इंस्पेक्टर पर मास्क के चालान की डेढ़ करोड़ राशि (mask challan gaban) के गबन का आरोप लगा था. इसके बाद सोमवार को हेल्थ इंस्पेक्टर ने फेसबुक पर लाइव आकर जीवन समाप्त करने की बात कही थी. वहीं अब आम आदमी पार्टी की ओर से इस मामले की गहनता से जांच करने की मांग की गई है.
आम आदमी पार्टी के जिल अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जाल बिछाकर हेल्थ इंस्पेक्टर को फंसाने का काम किया है, जबकि इतना बड़ा गबन किसी एक छोट कर्मचारी द्वारा नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए ताकि किसी भी छोटे कर्मचारी को फंसाया ना जा सके.
ये भी पढ़िए:Farmers Protest: फतेहाबाद में JJP विधायक का भारी विरोध, किसानों ने तोड़ा गाड़ी का शीशा
वीरेंद्र कुमार ने कहा कि जब तक मामले की जांच नहीं होती तब तक पुलिस प्रशासन द्वारा या अन्य विभागों द्वारा मास्क का चालान नहीं किया जाए. अगर सरकार कोई एक्शन नहीं लेती है तो आम आदमी पार्टी लघु सचिवालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना देगी.