सिरसाः विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हरियाणा की सियासत में शिरोमणि अकाली दल और इनेलो के बीच एक बार फिर गठबंधन हो गया है. इनेलो और अकाली के बीच हुए इस गठबंधन पर इनेलो सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का बयान सामने आया है. ओपी चौटाला ने कहा कि अकाली दल के साथ हमारा गठबंधन टूटा कब था जो फिर से जुड़ गया. उन्होंने कहा कि हमारे पारिवारिक रिश्ते हैं और वो बदस्तूर जारी है.
सुखबीर बादल का बयान
इनेलो से गठबंधन टूटने के सवाल पर सुखबीर बादल ने कहा था कि इनेलो से गठजोड़ हमारा पुराना है, हमारा गठबंधन टूटा नहीं था. चौटाला परिवार के साथ हमारे पारिवारिक रिश्ते हैं. वहीं सुखबीर बादल ने भी कहा कि हमने पिछला चुनाव भी साथ मिलकर लड़ा अभी भी साथ लड़ेंगे. इन चुनावो में भी सभी 90 सीट पर हमारा समर्थन इनेलो को रहेगा. बादल ने कहा कि इन चुनावों में हम बड़ी लीड से जीतेंगे.
'प्रकाश बादल ने किया किसानों के लिए काम'
ओपी चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल के बाद प्रकाश सिंह बादल ने किसान की भलाई के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल ने जिस ट्रैक्टर को किसानों के भले के लिए इस्तेमाल किया था. आज पीएम मोदी ने उसी ट्रैक्टर को कमर्शियल बना दिया है और किसानों से उसका टैक्स भी वसूला जा रहा है तो फिर बीजेपी किसानो की हितैषी कैसे हो सकती है. ओम प्रकाश चौटाला आज डबवाली से इनेलो उम्मीदवार सीता राम का नामांकन पत्र दाखिल करवाने के लिए सिरसा में मौजूद थे.