सिरसा:सिरसा में बुजुर्ग बस ड्राइवर पर नर्सिंग कॉलेज की छात्रा से छेड़खानी (OLD MAN DRIVER MOLESTING STUDENT) का आरोप लगा है. दरअसल एक पिता ने उसकी बेटी के साथ बस ड्राइवर द्वारा छेड़-छाड़ करने के आरोप जड़े (DRIVER MOLESTING STUDENT OF NURSING COLLEGE) हैं. लड़की के पिता एक एडवोकेट हैं और उन्होंने बस ड्राइवर को देखते ही इसकी शिकायत 112 नंबर पर की और वे मौके पर पहुंच गए. लड़की हरियाणा नर्सिंग कॉलेज की छात्रा है.
सिरसा में बुजुर्ग ड्राइवर पर नर्सिंग छात्रा से छेड़खानी का आरोप - ETV BHARAT HARYANA
सिरसा में बुजुर्ग बस ड्राइवर पर नर्सिंग कॉलेज की छात्रा से छेड़खानी (OLD MAN DRIVER MOLESTING STUDENT) का आरोप लगा है. मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है.
मीडिया से बातचीत के दौरान लड़की के पिता एडवोकेट अशोक कंबोज ने कहा कि उनकी बेटी हरियाणा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में पढ़ती है. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में एक ही नर्सिंग कॉलेज होने के चलते वह अपनी बेटी को वहां पढ़ा रहे (MOLESTATION WITH SIRSA NURSING COLLEGE STUDENT) हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बस ड्राइवर उनकी बेटी के साथ अश्लील बातें करता हैं जिसका उनके पास रिकॉडिग भी है. वहीं उन्होंने कहा कि ड्राइवर ने खुद भी अश्लील बातें करने की बात को स्वीकार किया है.
ऐसे में उन्होंने ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की (MOLESTATION CASE IN SIRSA) है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले को कॉलेज प्रबंधन के सामने भी रख चुके हैं, लेकिन उन्होंने भी मामले को दबाने का कोशिश की. वहीं बस के बुजुर्ग ड्राइवर ने इस मामले में उस पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है.