हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा खरीद केंद्रों में खुले में रखा किसानों का अनाज, प्रशासन ने नहीं लिया बारिश से सबक - sirsa grain market

सिरसा में गेहूं खरीद की प्रक्रिया जारी है. किसान भी प्रशासन के इंतजामों से काफी हद तक संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं, लेकिन किसानों के सामने सबसे बड़ी परेशानी बारिश है. बारिश के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं.

सिरसा अनाज मंडी
सिरसा अनाज मंडी

By

Published : Apr 26, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 7:26 PM IST

सिरसा: आज छठे दिन भी गेहूं खरीद का काम जारी है. सिरसा जिले में 1 लाख 12 हजार 276 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है. सिरसा जिले में कुल 186 और सिरसा शहर में कुल 66 केंद्र गेहूं खरीद के लिए बनाए गए हैं.

प्रशासन द्वारा किसानों को गेहूं मंडी में लाने से पहले सूचना दी जाती है, ताकि मंडी में ज्यादा भीड़ न आ सके. प्रशासन कोरोना वायरस से बचाव के लिए किसानों को बार-बार जागरूक कर रहा है.

सोशल डिस्टेसिंग का विशेष धयान रखा जाता है और मंडी के साथ-साथ खरीद केंद्रों में आने वाले किसानों की स्क्रीनिंग होती है. प्रशासन ने गेहूं की बिक्री के लिए मंडी और खरीद केंद्रों पर इंतजाम किए हैं. वहीं किसान भी प्रशासन के इंतजामों से संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं. हालांकि कुछ खरीद केंद्रों पर शेड ना होने की वजह से बारिश आने पर किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

सिरसा की अनाज मंडी में पहुंचे गांव फरवाई कलां के किसानों ने कहा कि गेहूं की बिक्री के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं. मंडी में गेहूं की बिक्री करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है.

उन्होंने कहा कि गेहूं की तुलाई हो रही है, लेकिन गेहूं के उठान का कोई प्रबंध नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि बारिश से बचाव के लिए प्रशासन ने कुछ खास इंतजाम नहीं किए हैं. अगर बारिश आती है तो हमे ही त्रिपाल से गेहूं को ढकना पड़ता है.

Last Updated : Apr 26, 2020, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details