सिरसा: आज छठे दिन भी गेहूं खरीद का काम जारी है. सिरसा जिले में 1 लाख 12 हजार 276 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है. सिरसा जिले में कुल 186 और सिरसा शहर में कुल 66 केंद्र गेहूं खरीद के लिए बनाए गए हैं.
प्रशासन द्वारा किसानों को गेहूं मंडी में लाने से पहले सूचना दी जाती है, ताकि मंडी में ज्यादा भीड़ न आ सके. प्रशासन कोरोना वायरस से बचाव के लिए किसानों को बार-बार जागरूक कर रहा है.
सोशल डिस्टेसिंग का विशेष धयान रखा जाता है और मंडी के साथ-साथ खरीद केंद्रों में आने वाले किसानों की स्क्रीनिंग होती है. प्रशासन ने गेहूं की बिक्री के लिए मंडी और खरीद केंद्रों पर इंतजाम किए हैं. वहीं किसान भी प्रशासन के इंतजामों से संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं. हालांकि कुछ खरीद केंद्रों पर शेड ना होने की वजह से बारिश आने पर किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
सिरसा की अनाज मंडी में पहुंचे गांव फरवाई कलां के किसानों ने कहा कि गेहूं की बिक्री के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं. मंडी में गेहूं की बिक्री करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है.
उन्होंने कहा कि गेहूं की तुलाई हो रही है, लेकिन गेहूं के उठान का कोई प्रबंध नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि बारिश से बचाव के लिए प्रशासन ने कुछ खास इंतजाम नहीं किए हैं. अगर बारिश आती है तो हमे ही त्रिपाल से गेहूं को ढकना पड़ता है.