सिरसा: रानियां के गांव संतनगर में जोहड़ की सफाई ना होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जोहड़ की सफाई ना होने के कारण जोहड़ में काफी अधिक मात्रा पौधे में उग आए हैं. जिससे आस-पास रहने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है.
यहां तक कि जोहड़ का पानी ओवरफ्लो होने के कारण लोगों के घरों में चला जाता है. जोहड़ का पानी ओवरफ्लो होने के बाद घरों के पानी निकासी के लिए बनाई गई नालियों में विपरीत दिशा में जा रहा है. वहीं पानी गांव की मुख्य फिरनी पर जमा हो गया.
ये भी पढ़ें-पानीपत में आधुनिकतम जेल बनकर तैयार, 'सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता'
इस बारे में गांव के सरपंच का कहना है कि जोहड़ की सफाई मनरेगा के तहत करवानी होती है लेकिन संत नगर के जोहड़ की सफाई मनरेगा के तहत नहीं की जा सकती. क्योंकि केलियों के पौधे होने के कारण जहरीले जानवरों के होने की पूरी आशंका है.
ऐसे में टेक्निकल तरीके से जोहड़ की सफाई करवाई जा सकती है. ऐसे में सरपंच ने मांग की है कि या तो पंचायत को जोहड़ की सफाई टेक्निकल तरीके से करवाने की पावर दी जाए अन्यथा सरकार इस जोहड़ की सफाई करवाए जिससे कि ग्रामीणों को राहत मिल सके.