हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी से गठबंधन ना होने पर अकाली दल को मलाल! हो सकता है BJP को नुकसान - sirsa assembly election

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अकाली दल और बीजेपी गठबंधन को लेकर चुनाव शोर थम गया. अकाली नेता सिकंदर सिंह मलूका ने बताया कि हरियाणा में अकाली दल और बीजेपी गठबंधन नहीं करेंगे लेकिन किसी अन्य पार्टी के साथ अकाली दल का गठबंधन हो सकता है.

bjp and akali dal alliance in haryana

By

Published : Sep 29, 2019, 8:31 PM IST

सिरसा:हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. अभी कयास लगाए जा रहे हैं कुछ पार्टी सभी टिकटों के ऐलान से पहले गठबंधन कर सकती है, वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी और अकाली दल के गठबंधन पर विराम लग गया है.

अकाली दल और बीजेपी गठबंधन पर विराम
पंजाब के पूर्व मंत्री और अकाली नेता सिंकदर सिंह मलूका ने सिरसा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरियाणा में अकाली दल बीजेपी के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार था, लेकिन बीजेपी ने नहीं किया. इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि आगे आने वाले कुछ ही दिनों में अकाली दल किसी क्षेत्रीय पार्टी के साथ गठबंधन करेगा, लेकिन अकाली दल किसी भी हालत में कांग्रेस के गठबंधन नहीं करेगा.

अकाली नेता सिकंदर सिंह मलूका का बयान

जल्द होगा उम्मीदवारों का ऐलान
इसके साथ ही अकाली नेता सिंकदर सिंह मलूका ने कहा कि हरियाणा में बड़ा गठबंधन होगा. हरियाणा में दूसरी छोडी पार्टियों के साथ बत चल रही है. जल्द ही बात करके पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी. जिन सीटों पर जिताऊ उम्मीदवार होंगे उन पर हम और दूसरी सीटों पर गठबंधन वाली पार्टी चुनाव लडेंगी.


ये भी पढे़ं:-पूंडरी विधानसभा सीट: निर्दलीय के सामने यहां नहीं चलता किसी का भी जोर, क्या इस बार होगा बदलाव?

जेजेपी और अकाली का हो सकता है गठबंधन
सूत्रों की माने तो इस बार विधानसभा चुनाव में अकाली दल जेजेपी के साथ गठबंधन कर सकता है. शुरू से ही अकाली नेता प्रकाश सिंह बादल और चौटाला परिवार के अच्छे संबध रहे हैं. वहीं अभी कुछ दिनों परिवार को एक जुट करने के सवाल पर जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने प्रकाश सिंह पर विश्वास जताया था. हालांकि फिर भी परिवार एक नहीं हो पाया. लेकिन इस विश्वास से ऐसा प्रतीत होता है कि इस के विधानसभा चुनाव में जेजेपी और आकाली दल एक हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details