हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

NHM कर्मचारियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी, सरकार को दी मांग पूरी न होने पर लगातार हड़ताल जारी रखने की चेतावनी - स्वास्थ्य विभाग

कर्मचारियों की मांग हैं कि सरकार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, वेतन विसंगतिया, सेवा नियम संशोधन और सातवें वेतन आयोग को लागू करे.उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगो आज शाम तक नहीं मानती तो वे हड़ताल को आगे भी जारी रखेंगे.

धरना देते एनएचएम कर्मचारी.

By

Published : Feb 8, 2019, 11:59 PM IST

सिरसा: NHM कर्मचारियों की हड़ताल आज चौथे दिन भी जारी है. प्रदेशभर में एन एच एम कर्मचारी पिछले 4 दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं. इनकी हड़ताल के चलते स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रभावीत हो रही है.


इन कर्मचारियों की मांग हैं कि सरकार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, वेतन विसंगतिया, सेवा नियम संशोधन और सातवें वेतन आयोग को लागू करे. साथ ही उन्होंने कहा कि आज शाम तक सरकार उनके पदाधिकारियों को बुलाकर मामले का समाधान करे, नहीं तो उनकी हड़ताल आगे भी जारी रहेंगी.


वहीं स्वास्थ्य विभाग ने हड़ताल के चलते वैकल्पिक व्यवस्था करने का दावा किया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग हड़ताल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कर रहा है.

धरना देते एनएचएम कर्मचारी.

हड़ताल पर बैठे एन एच एम कर्मचारियों का कहना हैं कि सेवा नियम लागू करने का सरकार वायदा किया था, लेकिन उसमे कुछ केटेगरी को वेतन उनके पद के अनुसार नहीं था.


सरकार ने हमें वायदा किया था कि इनकी त्रुटियों को दूर किया जाये, लेकिन अधिकारियों ने अभी तक कुछ नहीं किया. इसके साथ वेतन विसंगतिया और सातवें पे कमीशन को लागू करने की मांग है. हम पिछले चार दिन से हड़ताल पर बैठे हैं लेकिन सरकार ने हमारी मांगे अभी तक नहीं मानी. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगो आज शाम तक नहीं मानती तो वे हड़ताल को आगे भी जारी रखेंगे.


वहीं सिरसा के नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉ गोविन्द गुप्ता ने कहा कि कर्मचारियों की हड़ताल के चलते स्वास्थ्य विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था की हुई है. किसी भी मरीज को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं, उनके खिलाफ सरकार से हिदायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details