हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: शादी के बाद सबसे पहले दूल्हा-दुल्हन ने कराया कोरोना टेस्ट - सिरसा दुल्हा दुल्हन कोरोना टेस्ट

सिरसा में एक नवविवाहित जोड़ा कोरोना टेस्ट के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचा. ये शादी पंजाब में हुई थी और जैसे ही ये नवविवाहित जोड़ा सिरसा पहुंचा तो अपने घर जाने से पहले दोनों कोरोना टेस्ट करवाने के लिए अस्पताल पहुंचे.

शादी के बाद सबसे पहले दुल्हा-दुल्हन ने कराया कोरोना टेस्ट
शादी के बाद सबसे पहले दुल्हा-दुल्हन ने कराया कोरोना टेस्ट

By

Published : May 24, 2020, 1:22 PM IST

Updated : May 24, 2020, 5:32 PM IST

सिरसा: कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता को लेकर सिरसा के एक नवविवाहित जोड़े ने अच्छी पहल शुरू की है. दरअसल शनिवार देर शाम को सिरसा के नागरिक अस्पताल में अचानक एक फूलों से सजी गाड़ी पहुंची तो हर कोई झांक-झांककर ये देखने की कोशिश में जुटा था कि आखिर कौन आया है.

शादी के बाद सबसे पहले कोरोना टेस्ट

इस सजी-धजी गाड़ी में आया तो एक नवविवाहित जोड़ा था लेकिन सबसे खास बात ये थी कि पंजाब से सिरसा दुल्हन लेकर पहुंचा दूल्हा घर नहीं गया बल्कि सबसे पहले कोरोना टेस्ट करवाने अस्पताल पहुंच गया. बता दें कि, भंगू गांव के युवक की पंजाब के लंबी गांव में शादी हुई थी. शनिवार को वे जिला प्रशासन से अनुमति लेकर चंद लोगों के साथ बारात लेकर पंजाब पहुंचे थे.

शादी के बाद सबसे पहले दुल्हा-दुल्हन ने कराया कोरोना टेस्ट

कोरोना से बचने के लिए ऐसी जागरूकता जरूरी

शादी करने के बाद वे जैसे ही सिरसा लौटे तो फूलों से सजी गाड़ी को लेकर पहले सीधा नागरिक अस्पताल में पहुंच गए. यहां दूल्हे और दुल्हन का कोरोना टेस्ट करवाया गया. सिरसा के नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉ. सुरेंद्र नैन ने बताया कि अस्पताल में दूल्हा और दुल्हन पहुंचे थे और उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया है. ऐसे ही अगर कोई यात्रा करके आया हो तो आगे आए और अपना कोरोना टेस्ट करवाए. कोरोना को हराने के लिए सबको ऐसे ही जागरूकता दिखाने की जरूरत है.

कोरोना को लेकर जानकारी देते हुए डॉ. सुरेंद्र नैन ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना संदिग्धों से जुड़े 1956 लोगों को ट्रेस किया जा चुका है. जिसमें से अब तक 1519 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इनमें से 1314 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 186 की रिपोर्ट आनी बाकी है. सिरसा जिले में अब तक कुल नौ कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसमें से आठ मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में पिछले 8 घंटों में कोरोना के 10 नए मामले आए सामने

Last Updated : May 24, 2020, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details