हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसाः CAA के समर्थन में नेशनल कॉलेज के छात्रों ने निकाली रैली - sirsa news

सिरसा के नेशनल कॉलेज के छात्रों ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून के समर्थम में रैली निकाली. इस दौरान छात्रों ने कहा कि जानकारी के अभाव में कुछ लोग इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

National college students rally
National college students rally

By

Published : Dec 24, 2019, 4:30 PM IST

सिरसा: जहां एक तरफ पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर तनाव का माहौल है. वहीं मंगलवार को सिरसा में नेशनल कॉलेज के छात्रों ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में एक रैली निकाली.

नेशनल कॉलेज के छात्रों का कहना है कि जो लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं उन्हें अभी इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि इस कानून से किसी भी समुदाय को बाहर नहीं किया गया है.

CAA के समर्थन में नेशनल कॉलेज के छात्रों ने निकाली रैली, देखें वीडियो

'जानकारी के अभाव में CAA का हो रहा विरोध'
मीडिया से बात करते हुए छात्रों ने कहा कि लोग जानकारी के अभाव में इस कानून का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून से किसी भी समुदाय को बाहर नहीं किया गया है. छात्रों ने कहा कि कुछ लोग आर्मी और पुलिस पर पत्थराव और हमले कर रहे हैं जो सरासर गलत है, ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- 'सम्मान' के खातिर घोर अपमान! 10 दिनों से चक्कर काट रहे बुजुर्ग, नहीं मिल रही पेंशन

'राजनीतिक पार्टियां सेंक रही राजनीतिक रोटियां'
उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए इसका विरोध करवा रही हैं. छात्रों का कहना है कि इस कानून के बारे में जानकारी जुटाने के बाद ही उन्होंने इस कानून का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस कानून के पास होने के बाद देश में असमानता होने का भ्रामक प्रचार कर रहे हैं, जबकि वास्तविकता इससे कोसों दूर है.

पूरे देश में CAA के खिलाफ प्रदर्शन
गौरतलब है कि 11 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून लोकसभा व राज्यसभा में पास हो गया था. जिसके बाद से पूरे देश में इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. इस कानून के विरोध के दौरान कई जगहों से हिंसक प्रदर्शन की भी खबरें सामने आई. कई विश्वविद्यालयों के छात्रों ने इस कानून का विरोध किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details