हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: सरपंच पर विकास कार्यों में धांधली का आरोप, ग्रामीणों की शिकायत के बाद नहीं हुई कार्रवाई - villagers pipe line problem in sirsa

नाथूसरीकलां गांव के ग्रामीणों ने सरपंच पर विकास कार्यों में धांधली करने के आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद ही सरपंच के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है.

sarpanch accused of scam in sirsa
नाथूसरीकलां के ग्रामीणों ने सरपंच पर लगाए धांधली के आरोप

By

Published : Jan 11, 2020, 9:35 AM IST

सिरसा: नाथूसरीकलां गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव में हो रहे विकास कार्यों में धांधली हो रही है. धांधली के आरोपों को लेकर ग्रामीणों ने पिछले दिनों उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन ज्ञापन देने के बाद भी अभी तक प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

उपायुक्त को दे चुके हैं ज्ञापन
ज्ञापन में ग्रामीणों ने सरपंच पर आरोप लगाते थे कि गांव में पानी की निकासी के लिए 10 इंच की पाइप लाइन डाली गई थी. इस पाइप लाइन में धांधली बरती गई और गली में 4-4 फुट के गड्ढे खुले पड़े हैं.

नाथूसरीकलां के ग्रामीणों ने सरपंच पर लगाए धांधली के आरोप

लोगों का कहना है कि इस गांव की अन्य गलियों को कई बार बनाया जा चुका है, लेकिन राजनीतिक द्वेष के चलते उनकी गली का निर्माण नहीं हो रहा. कच्चा होने की वजह से गली में जब भी पानी गिरता है तो पूरी गली में कीचड़ फैल जाता है, जिससे बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होती है.

शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
ग्रामीणों ने बताया कि ज्ञापन में उन्होंने उपायुक्त से वर्तमान सरपंच की शिकायत की थी, लेकिन फिर भी सरपंच के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई. ग्रामीणों ने कहा कि ज्ञापन से पहले भी वो कई बार चौपटा के बीडीपीओ को शिकायत दे चुके हैं, लेकिन बीडीपीओ ने भी उनकी कोई सुनवाई नही की.

ये भी पढ़िए:3 मार्च से शुरू होंगी हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं, यहां देखें TIME TABLE

अनिल विज के सामने रखेंगे शिकायत

ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान जल्द नही हुआ तो वो आने वाली कष्ट निवारण की बैठक में अपनी ये समस्या गृह मंत्री अनिल विज के सामने रखेंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई की मांग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details