सिरसा: नाथूसरीकलां गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव में हो रहे विकास कार्यों में धांधली हो रही है. धांधली के आरोपों को लेकर ग्रामीणों ने पिछले दिनों उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन ज्ञापन देने के बाद भी अभी तक प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
उपायुक्त को दे चुके हैं ज्ञापन
ज्ञापन में ग्रामीणों ने सरपंच पर आरोप लगाते थे कि गांव में पानी की निकासी के लिए 10 इंच की पाइप लाइन डाली गई थी. इस पाइप लाइन में धांधली बरती गई और गली में 4-4 फुट के गड्ढे खुले पड़े हैं.
लोगों का कहना है कि इस गांव की अन्य गलियों को कई बार बनाया जा चुका है, लेकिन राजनीतिक द्वेष के चलते उनकी गली का निर्माण नहीं हो रहा. कच्चा होने की वजह से गली में जब भी पानी गिरता है तो पूरी गली में कीचड़ फैल जाता है, जिससे बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होती है.