सिरसा:विधायक नैना चौटाला ने मंडी डबवाली के कई गांवों का दौरा कर जगह-जगह सभाएं की. इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा सिर्फ गीदड़ भभकियां देते हैं, कोई दिलदार नहीं है. उनमें दम ही नहीं है कि वो कांग्रेस को छोड़ सकें.
नैना चौटाला का पूर्व सीएम पर तंज, 'सिर्फ गीदड़ भभकियां देते हैं हुड्डा' - खट्टर सरकार
डबवाली से विधायक नैना सिंह चौटाला ने हल्के के गांवों का दौरा करते हुए कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने की बात कही. इस दौरान नैना चौटाला ने हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि वो सिर्फ गीदड़ भभकियां देते हैं, कोई दिलदार नहीं है.
नैना चौटाला ने किया गांवों का दौरा
वहीं नैला चौटाला ने भाजपा सरकार को विकास के मुद्दे पर घेरा. राज्य सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि डबवाली के अस्पतालों में महिला डॅाक्टर्स की भारी कमी है और सरकार को कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे बताते हुए शर्म आ रही है कि हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में पुरुष डॅाक्टर महिलाओं की डिलीवरी करवा रहे हैं.