हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा की मुस्कान बनीं 10वीं की टॉपर, 495 अंकों के साथ हासिल किया तीसरा स्थान - 10वीं की टॉपर

शुक्रवार को हरियाणा बोर्ड के 10वीं के परिणाम घोषित हो गए हैं. सिरसा की बेटी मुस्कान ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

परिवार के साथ टॉपर छात्रा

By

Published : May 18, 2019, 10:43 AM IST

सिरसाः हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी की दसवीं कक्षा के परिणाम में सिरसा की मुस्कान ने पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है. छात्रा ने दसवीं कक्षा में 500 में से 495 अंक प्राप्त किए हैं. मुस्कान ने ये उपलब्धि बिना ट्यूशन पढ़े केवल अपने होमवर्क पर ध्यान देते हुए हासिल की है. मुस्कान एसएस जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है.

परिवार के साथ स्कूल पहुंची टॉपर छात्रा

बता दें कि मुस्कान के पिता संजय कुमार किराने की एक दुकान चलाते हैं. मुस्कान ने बताया कि वो कभी भी ट्यूशन पढ़ने नहीं गई. छात्रा रोजाना पांच से 6 घंटे घर पर ही पढ़ाई करती थी. मुस्कान ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने अपने माता-पिता का हाथ बताया है.

पढ़ेंः किसान की बेटी ने प्रदेश में हासिल किया तीसरा स्थान, हैबतपूर गांव का नाम किया रोशन

वहीं छात्रा के पिता संजय कुमार और माता रेखा रानी ने बताया कि उनकी बेटी मुस्कान की इस उपलब्धि पर उन्हें गर्व है. उन्होंने बताया कि उनकी दो बेटियां है और मुस्कान छोटी है. उन्होंने बताया कि मुस्कान के कड़ी मेहनत कर प्रदेश में तीसरा स्थान पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details