सिरसा: मौजूदा समय में लोगों में बीमारियां बढ़ती ही जा रही है जिसे देखते हुए इस दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम उठाए जाने लगे हैं. इसी कड़ी में इंसान को रोग मुक्त करने के उद्देश्य से सिरसा के शाहपुर बेगू में फ्रेंडस एप फैक्ट्री का शुभारंभ किया गया है. इस फैक्ट्री का शुभारंभ करने के लिए सांसद सुनीता दुग्गल पहुंची जिन्होंने रिबन काटकर फैक्ट्री का उद्घाटन किया.
सांसद सुनीता दुग्गल ने यहां पहुंच कर इस फैक्ट्री में लगे उपकरणों को भी जांचा और उम्मीद जताई कि सिरसा को शुद्ध पानी मिलेगा. वहीं फैक्ट्री के संचालक राजू मिश्रा ने बताया कि भारत में ये छठा प्लांट है जो सिरसा में लगाया गया है. इस प्लांट की मदद से पानी को शुद्ध कर लोगों तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि बी-12 विटामीन से युक्त पानी की कीमत आम तौर पर 60 रुपये से 350 रुपये है. लेकिन हमने जरूरतमंद और मध्यमवर्गीय लोगों को ध्यान में रखते हुए ये पानी मात्र 25 रुपये लीटर की कीमत में बेचने का फैसला किया है.