सिरसा: सांसद सुनीता दुग्गल और कैबिनेट मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने किसान भवन में अटल किसान मजदूर कैंटीन का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के बाद दोनों ने इस कैंटीन में खाना खाया और मजदूरों में खाना वितरण भी किया. इस मौके पर सिरसा के सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.
सिरसा विधानसभा सीट से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि ये सरकार की एक बहुत अच्छी योजना है. जिससे किसान-मजदूरों को सिर्फ 10 रुपये में अच्छा और भर पेट खाना मिलेगा. उन्होंने कहा कि इससे पहले फतेहाबाद में भी एक कैंटीन खोली गई थी. जो बहुत अच्छी चल रही है. उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भी वहां जाकर खाना खाती रहती हूं.
सांसद सुनीता दुग्गल ने किया अटल किसान मजदूर कैंटीन का उद्घाटन उन्होंने कहा कि इस कैंटीन का रोज़ाना 150 लोगों के खाना बनाने का टारगेट है, आगे इसकी क्षमता और बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना के तहत और भी कैंटीन खोली जानी हैं. वहीं खाना खाने आए मजदूरों ने कहा कि ये सरकार की बहुत अच्छी मुहिम है. इससे गरीब मजदूरों को सस्ते में बहुत अच्छा खाना मिलेगा और उन्हें इस महंगाई के समय में काफी सहूलियत मिलेगी.
ये भी पढ़ें-हरियाणा सरकार ने 642 नए चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र जारी करने के दिए आदेश
कुछ मजदूरों का कहना है कि सरकार को ये कैंटीन 4 महीने पहले ही खोलनी चाहिए थी. जिससे लॉकडाउन में मजदूर किसानों को काफी सहायता मिल जाती, लेकिन सरकार की ये योजना बहुत अच्छी है और इससे मजदूरों और किसानों को कम पैसे में अच्छा और पेट भर खाना मिलेगा.