सिरसा: वीरवार को बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने सिरसा वासियों को नई सौगात दी. सुनीता दुग्गल ने सिरसा से बठिंडा के बीच चलने वाली नई पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पहले ये ट्रेन अनूपगढ़ से लगभग दोपहर साढ़े 12 बजे चलती थी. जो शाम साढ़े 5 बजे तक बठिंडा जाती थी, लेकिन अब इस ट्रेन का बठिंडा से सिरसा तक आना-जाना होगा. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने साथ ही सांसद सुनीता दुग्गल ने ट्रेन में बैठकर यात्रा की.
ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि हम सिरसा से नई ट्रेन बठिंडा के लिए चलाने जा रहे हैं. 7 बजकर 50 मिनट पर सुबह ये ट्रेन चलेगी. सुबह करीब साढे़ 9 बजे ट्रेन बठिंडा पहुचेंगी. कालांवाली, रामा मंडी, सुखचैन, बडागुढा रेलवे स्टेशनों से होते हुए ट्रेन बठिंडा पहुचेंगी. इसके बाद शाम को 7 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन के चलने का समय होगा. जो शाम साढे़ 9 बजे के करीब यहां पर वापस पहुंचेगी.