हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में अबतक इतने लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

सिरसा में अब तक 1 लाख 53 हजार 83 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है, जबकि सिरसा स्वास्थ्य विभाग को 2 लाख 53 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है.

sirsa corona vaccination
सिरसा में अबतक इतने लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

By

Published : Apr 20, 2021, 10:23 PM IST

सिरसा: सिरसा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट दिखाई दे रहा है. हालांकि सिरसा में पिछले काफी समय से लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है, बावजूद इसके जिले में रोजाना सैकड़ों नए कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. जिसके बाद अब सिरसा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आम लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील की है.

सिरसा नागरिक अस्पताल के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. बालेश बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 1 लाख 53 हजार 83 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश अनुसार स्वास्थ्य द्वारा 2 लाख 53 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है.

सिरसा में अबतक इतने लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

उन्होंने कहा कि सिरसा जिले में कोरोना वैक्सीनेशन लगाने में जिला स्वास्थ्य विभाग तेजी लाएगा. 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सिंग लगाई जाएगी. इसके अलावा हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी वैक्सीन लगाई जाएगी.

ये भी पढ़िए:हरियाणा के सभी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए होनी चाहिए 30 प्रतिशत बेड की सुविधा

अधिकारी ने कहा कि अभी फिलहाल केंद्र और हरियाणा सरकार की तरफ से उनके पास ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं आई है, जिसके तहत 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने के आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details