सिरसा: सिरसा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट दिखाई दे रहा है. हालांकि सिरसा में पिछले काफी समय से लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है, बावजूद इसके जिले में रोजाना सैकड़ों नए कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. जिसके बाद अब सिरसा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आम लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील की है.
सिरसा नागरिक अस्पताल के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. बालेश बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 1 लाख 53 हजार 83 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश अनुसार स्वास्थ्य द्वारा 2 लाख 53 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है.