सिरसा:जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण अभियान भी तेज कर दिया है. सोमवार को सिरसा जिले के 32 सेंटरों पर 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के 3200 लोगों को कोरोना के बचाव का टीका लगाया गया.
इसी के साथ 10 सेंटरों पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का भी टीकाकरण किया गया. जिले में अब तक 2 लाख 34 हजार 38 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. 18 से 44 वर्ष आयु के 17,023 लोगों का टीकाकरण हो चुका है.
2 लाख से ज्यादा लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन, 42 सेंटरों पर हो रहा टीकाकरण जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. बालेश बंसल ने कहा कि टीकाकरण अभियान लगातार जारी है. आज व मंगलवार शाम को साइट पर रजिस्ट्रेशन होगा और अगले दो दिनों तक लगातार 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण अभियान जारी रहेगा.
ये भी पढे़ं-अनिल विज के निशाने पर विपक्षी दल, बताया किसानों के लिए क्यों हैं घातक
उन्होंने कहा कि फिलहाल वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. लगातार वैक्सीन मिल रही है और टीकाकरण किया जा रहा है. अधिकारी ने बताया की कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के कारण लोगों में भी टीकाकरण को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है.
उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए स्लॉट खुलते ही 5 से 10 मिनट में बुकिंग हो जाती है. 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का वैक्सीन सेंटर पर ही रजिस्ट्रेशन करने के बाद टीका लगाया जाता है.
ये भी पढे़ं-रामदेव पर बवाल के बीच पतंजलि की कोरोनिल खरीदेगी हरियाणा सरकार, कोरोना मरीजों में बांटी जाएगी मुफ्त