हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा के इन किसानों ने हाथों से तैयार किया आधुनिक औजार, बुआई में नहीं लगेगा ज्यादा समय

सिरसा में दो किसानों ने एक अनोखी पहल की (Modern Tools made in Sirsa) है. दरअसल, इन किसानों ने आधुनिक तरीके के औजारों को तैयार किया है. जिससे किसान भाइयों को बुआई में काफी लाभ मिल सके. इससे किसान भाइयों का समय में बचेगा. बता दें कि ये औजार मशीनों से नहीं बल्कि ये हाथों से बनाए गए हैं.

By

Published : Mar 2, 2023, 2:13 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 3:39 PM IST

Modern Tools made in Sirsa
Modern Tools made in Sirsa

सिरसा में आधुनिक औजार

सिरसा: आधुनिक युग में अब किसान भी हाईटेक हो चुके हैं. पहले देखा जाता था कि खेतों में किसान पुराने ही औजारों से खेती किया करते थे, पुराने औजारों से खेती करने में उनका समय भी काफी व्यर्थ होता था, लेकिन अब जैसे-जैसे आधुनिक युग का आगमन हुआ तो किसानों ने भी अपने आपको नए युग के साथ ढालना शुरू कर दिया. पहले किसान अपने खेतों में फावड़ा कस्सी से फसल की बुआई करते थे, लेकिन किसानों ने नई तकनीक का प्रयोग करते हुए इन औजारों को भी नया रूप दे दिया है.

समय की होती है बचत:इन नए आधुनिक औजार से न सिर्फ खेती करना आसान हो गया है बल्कि उनका इन नए औजारों को प्रयोग करने से काफी समय बच भी जाता है. हालांकि ये नए औजार पुराने औजारों से थोड़े बहुत महंगे जरूर है लेकिन क्वालिटी के स्तर पर ये नए औजारपुराने औजारों के मुकाबले कई गुना बेहतर है. आइये आपको गांव बाजेकां के दो किसान भाईयों से मिलवाते हैं जो पिछले कई सालों से नए आधुनिक औजार बना रहे हैं. हालांकि उनके दादा और पिता पिछले 40 सालों से इस पुश्तैनी काम को कर रहे हैं, लेकिन अब उनके निधन के बाद अब गांव बाजेकां के दो किसान भाई इस प्रथा को आगे बढ़ा रहे हैं.

हरियाणा पंजाब के साथ ही विदेशों में भी हो रही औजारों की डिमांड

खेती करने में आसानी: इस नई तकनीक से किसान भी प्रेरित हो रहे हैं बल्कि नए युग के पर्दापण के बाद किसानों को भी इस नई तकनीक से जागरूक कर रहे हैं. बाजेकां गांव के दो भाई हरबंस सिंह और हंस पाल सिंह के हाथों की कला का आजकल हर कोई कायल हो रहा है. इन दोनों भाइयों की जोड़ी ने अब तक हजारों औजार ऐसे बना दिए हैं, जिससे न सिर्फ किसान खुशहाल हो रहा है बल्कि इस नई तकनीक के औजार की मदद से उसको खेती करने में भी आसानी हो रही है.

नई तकनीक का प्रयोग: हरबंस के दादा और पिता भी इसी काम से जुड़े हुए थे, लेकिन वो पुराने औजार ही बनाते थे. 20 से 30 साल पहले के दौर में पुराने औजार भी खूब बिका करते थे, लेकिन बदलते समय के अनुसार नई तकनीक का प्रयोग भी लोगों की जरूरत बन चुका है.

कसिया-फावड़ा सहित बनाए अनेक औजार:आस-पास के ग्रामीण और किसान भी इन दोनों किसान भाइयों की मेहनत और लगन की जमकर तारीफ करते नजर आते है. हरबंस सिंह और हंस पाल खेतों में काम आने वाली कस्सी कसिया फावड़ा दातर सहित अनेक औजार बना लेते थे. पहले वो हाथ से ही फसलों की कटाई करते थे लेकिन अब बदलते समय के अनुसार हाथ की कला को अब मशीनों ने घेर लिया है. फिर भी हरबंस और उसका भाई औजारों की कटिंग कर उसको बेहतरीन आकर देकर नए तरीके से औजार बना लेते हैं.

आधुनिक तरीके से खेती के औजार बनाते किसान

हरियाणा सहित विदेशों में बढ़ी डिमांड:अब तक दोनों भाई हजारों लाखों औजार बना चुके हैं. यहां तक कि इनके औजारों की डिमांड हरियाणा पंजाब में तो है ही जबकि विदेशों में भी लोग इनके औजारों की डिमांड करते हैं. आस-पास के ग्रामीण और किसान भी इन भाइयों के हुनर की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि अगर सरकार इन दोनों भाइयों की आर्थिक मदद करे तो ये दोनों भाई अन्य किसानों को भी अपने इस हुनर की कला को सिखा सकते हैं.

Last Updated : Mar 2, 2023, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details