सिरसा: जिले के लघु सचिवालय में आग लगने जैसी भयानक स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला उपायुक्त भी मौके पर मौजूद रहे.
आधे घंटे में मॉक ड्रिल ऑपरेशन कर लिया गया पूरा
सिरसा: जिले के लघु सचिवालय में आग लगने जैसी भयानक स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला उपायुक्त भी मौके पर मौजूद रहे.
आधे घंटे में मॉक ड्रिल ऑपरेशन कर लिया गया पूरा
करीब 11.15 बजे लघु सचिवालय में आग लगने से संबंधित सायरन बजा. सायरन बजते ही लघु सचिवालय में मौजूद सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी परिसर से बाहर निकल आए. करीब 10 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. आधे घंटे में ऑपरेशन पूरा कर लिया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम , फायर ब्रिगेड , पुलिस कर्मचारी और संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. मॉक ड्रिल की दौरान आगजनी की इस घटना में लघु सचिवालय परिसर में 20 लोग फंस गए, जिन्हें फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू किया और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घायलों को उपचार किया. सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा.
इसे भी पढे़ं: गुरुग्राम के स्कूल में मॉक ड्रिल का आयोजन, दो लोग हुए चोटिल
अचानक ही होती हैं आग लगने की घटनाएं: उपायुक्त
उपायुक्त रमेश चन्द्र ने कहा कि आज आग लगने जैसी स्थिति से निपटने के लिए लघु सचिवालय में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग को इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी गई थी, क्योंकि आग लगने जैसी घटनाएं अचानक होती है. उन्होंने कहा कि आग लगने की स्थिति में इससे निपटने के लिए सभी विभागों को हमेशा तैयार रहना पड़ता है. करीब 10 मिनट में दमकल विभाग की गाड़ियां, स्वास्थ्य विभाग की गाड़ियां और पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया.उन्होंने कहा कि इससे यह पुख्ता किया गया कि अगर कभी भी इस तरह की घटना होती है तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी स्थिति पर काबू पा लेंगे.