सिरसा: सिरसा जिला जेल (sirsa district jail) में बैरक नंबर-12 में कैदियों के पास से गांजा, नशीली गोलियां और एक जला हुआ मोबाइल (drugs in sirsa jail) बरामद किया गया है. इस मामले में जेल प्रशासन की शिकायत पर सिविल लाइन थाना में कैदी सौरभ व उसके साथी विक्रम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी कश्मीरी लाल ने बताया कि जेल उप अधीक्षक रमेश कुमार ने सिविल लाइन पुलिस थाना में शिकायत दी कि 8 अगस्त को बुर्ज नंबर-2 पर तैनात जेल वार्डर सुखदेव सिंह ने जेल की बाहरी चारदीवारी के पास खेतों की ओर किसी को दुबक कर जाते हुए देखा. जिस पर वार्डर द्वारा इसकी सूचना दी गई.
तत्काल जेल स्टॉफ व सहायक अधीक्षक संदीप कुमार मौके पर पहुंचे तो कोई नजर नहीं आया. जेल में कोई वस्तु फेंके जाने की आशंका पर जेल के खुले स्थानों, सुरक्षा वार्ड नंबर-12, बैरक नंबर-13, 14 व 15 के आसपास व छतों की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी नहीं मिला. जेल प्रशासन ने खेतों में काम करने वाले व्यक्ति से भी पूछताछ की मगर कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद जेल प्रशासन ने सीसीटीवी की फुटेज खंगालने का काम किया. जब फुटेज को बारीकी से जांचा गया तो पाया कि बैरक नंबर-12 में कोई चीज आकर गिरी है. जिसे हवालाती सौरभ उर्फ चम्मा पुत्र रामनिवास निवासी टोहाना उठाकर ले गया.
ये भी पढ़ें-करनाल में 20 हजार की रिश्वत लेते हुए पुलिसकर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार