सिरसा: कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध कर रहें किसानों को अब हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है. मजदूर और कर्मचारी यूनियन से लेकर अब छोटे-बड़े व्यापारी भी आगे आने लगे हैं. बात सिरसा की जाए तो यहां भी किसानों को पूरा समर्थन मिल रहा है और अब इस कड़ी में मोबाइल फोन के रिटेलर किसानों के समर्थन में उतरे हैं.
ये भी पढ़ें:रंजीत चौटाला के घर के बाहर किसानों का जोरदार हंगामा, पुलिसकर्मियों के साथ हुई धक्का मुक्की
सिरसा मोबाइल एसोसिएशन ने किसानों को समर्थन देते हुए मोबाइल दुकानों के बाहर एयरटेल और जीओ के सिम के बहिष्कार के पोस्टर लगाए हैं. मोबाइल एसोसिएशन ने बीजेपी सरकार और इन कंपनियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
सिरसा में मोबाइल एसोसिएशन ने किया किसानों को समर्थन ये भी पढ़ें:सिरसा में मोबाइल विक्रेताओं ने किया रोष प्रदर्शन, कैनोपी है वजह
मोबाइल एसोसिएशन के प्रधान विमल कुमार ने बताया कि पिछले कुछ समय से एयरटेल और जीओ की कंपनियों द्वारा कैनोपी लगवा कर कस्टमर को डायरेक्ट सिम बेची जा रही है, जिससे हमारा काम एक तरह से ठप पड़ गया है.
विमल कुमार ने कहा कि अब कस्टमर हमारे पास सिम लेने की बजाए सीधा इन कंपनियों के सेल्समेन से ले रहा है. उन्होंने कहा कि अब हम हमारे किसान भाइयों का भी समर्थन करते हैं क्योंकि सरकार एयरटेल, जीओ जैसी कंपनियां के मालिकों के हाथों में सब कुछ दे रही है. इसी कारण से हम इन कंपनियों का पूरी तरह से बहिष्कार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:सिरसा में शिक्षा मंत्री के बाद बिजली मंत्री का विरोध, किसानों ने फूंका पुतला
मोबाइल एसोसिएशन के प्रधान ने बताया कि अभी तो हम सिर्फ सिरसा शहर में ही प्रोटेस्ट कर रहे हैं, यदि कंपनियां नहीं मानती हैं तो हम गांव-गांव जाकर मोबाइल विक्रेताओं को प्रेरित करेंगे.