सिरसा:जिले में शहीद भगत सिंह स्टेडियम में हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के शुभारंभ गुहला चीका के विधायक ईश्वर सिंह ने किया. मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया और फ्लैग मार्च की सलामी ली. इन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला प्रशासन एवं खेल व युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
इस संबंध में विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि हरियाणा को बने आज 54 साल पूरे हो चुके हैं. हरियाणा ने इन सालों में बहुत तरक्की की है. इसलिए आज देश के अग्रणी राज्यों में गिनती होती है. विकास कार्यों के मामले में आज हरियाणा औद्योगिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में बहुत आगे है.
प्रदेश के खिलाड़ियों ने देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. सरकार की खेल नीति की बदौलत प्रदेश के खिलाड़ी हर खेल में अपनी प्रतिभा का ढंका बजाते है. इसिलिए हरियाणा मेडल हासिल करने में भी देश में नंबर वन है.
कार्यक्रम में उपायुक्त प्रदीप कुमार ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों व खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. उपायुक्त प्रदीप कुमार ने मुख्य अतिथि विधायक ईश्वर सिंह को शॉल व पौधा भेंट कर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि विधायक ईश्वर सिंह ने दौड़ प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें:निकिता हत्याकांड मामला: बल्लभगढ़ में हिंसक प्रदर्शन, DSP बोले- महापंचायत की नहीं थी परमिशन