हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रानिया में हुआ मंत्री रणजीत चौटाला का विरोध, किसानों ने लगाए हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे - ranjit chautala farmers protest

रानिया पहुंचे हरियाणा सरकार में मंत्री रणजीत चौटाला को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. किसानों ने उनके संबोधन के बीच में ही नारेबाजी शुरू कर दी. किसानों ने रणजीत चौटाला के सामने हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए.

sirsa farmers protest
sirsa farmers protest

By

Published : Dec 7, 2020, 5:20 PM IST

सिरसा:रविवार को प्रदेश के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला रानिया विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. जैसे ही मंत्री रणजीत चौटाला मंच पर संबोधन करने के लिए आए तो कार्यक्रम में पहुंचे किसानों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया.

रानिया में हुआ मंत्री रणजीत चौटाला का विरोध, देखें वीडियो

किसानों मंच से कुछ ही दूरी पर खड़े थे और हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. इस दौरान बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने अपना संबोधन रोका नहीं. उन्होंने अपना संबोधन जारी रखा और किसानों के विरोध पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. किसान भी हरियाणा सरकार मुर्दाबाद और किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाते रहे.

ये भी पढे़ं-बिजली मंत्री रणजीत चौटाला का बयान, किसानों की मांगें जायज हैं

गौरतलब है कि बिजली मंत्री रणजीत चौटाला अप्रत्यक्ष रूप से किसान आंदोलन का समर्थन कर चुके हैं. उन्होंने कुछ ही दिन पहले ये बात कही थी कि केंद्र सरकार को किसानों की मांगों पर विचार करना चाहिए. कई मांगों पर उन्होंने सहमति भी जताई थी. ये भी कहा था कि किसान कड़ाके की ठंड में अपने हकों की लड़ाई लड़ रहा है और सरकार को जल्द से जल्द किसानों की समस्या का समाधान करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details