हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंजाब के बठिंडा से सिरसा के पनिहारी गांव पहुंचे प्रवासी मजदूर - प्रवासी मजदूरों का पलायन सिरसा

पंजाब के बठिंडा से पैदल चलकर प्रवासी मजदूर सिरसा के गांव पनिहारी पहुंचे. जहां से उन्हें सिकंदरपुर के राधास्वामी सत्संग घर भेज दिया गया.

migrant laborers arrive sirsa from bathinda punjab
migrant laborers arrive sirsa from bathinda punjab

By

Published : May 17, 2020, 10:05 PM IST

सिरसा: पंजाब के बठिंडा से पैदल चलकर प्रवासी मजदूर सिरसा के गांव पनिहारी पहुंचे. पनिहारी गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. जिसके बाद इन मजदूरों को रोडवेज की बसों के माध्यम से सिरसा के गांव सिकंदरपुर भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार लगभग 70 मजदूर पंजाब के बठिंडा में काम करते थे. लॉकडाउन के दौरान बठिंडा में कामकाज बंद होने के चलते इन मजदूरों को भोजन की समस्या होने लगी. जिसके बाद इन मजदूरों ने उत्तर प्रदेश जाने के लिए बठिंडा प्रशासन से गुहार लगाई. लेकिन बठिंडा प्रशासन ने इनकी गुहार को अनसुना कर दिया. जिसके चलते ये प्रवासी मजदूर पैदल ही अपने गावों के लिए निकल पड़े.

पंजाब के बठिंडा से प्रवासी मजदूर पहुंचे सिरसा

इस संबंध में प्रवासी मजदूरों ने बताया कि वो शनिवार दोपहर 2.30 बजे से बठिंडा से पैदल निकले थे. जिसके बाद आज वो सिरसा पहुंचे. उन्होंने बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश जाने के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि सिरसा प्रशासन ने उन्हें उत्तर प्रदेश पहुंचाने की बात कही है.

वहीं पटवारी परविंदर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ मजदूर बठिंडा से पैदल चलकर सिरसा आ रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने गांव पनिहारी में ही इन्हें रोक लिया गया और इनके खाने पीने की व्यवस्था की गई. उन्होंने कहा कि अब इन मजदूरों को प्रशासन के आदेश पर रोडवेज बसों के माध्यम से सिकंदरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग घर में भेजा जाएगा. जहां से प्रशासन के आदेश पर इन्हें उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:सिरसा में दिल्ली से लौटा व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details