हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य, जानिए किसान कैसे करवा पाएंगे पंजीकरण - सिरसा में किसान पंजीकरण

मेरी फसल, मेरा ब्योरा के तहत किसानों पंजीकरण कराने के लिए सिरसा में कैंप लगाया गया. सिरसा में अब तक करीब 12 हजार किसान पंजीकरण करा चुके हैं.

meri fasal mera byora camp in sirsa
meri fasal mera byora camp in sirsa

By

Published : Dec 14, 2019, 4:52 PM IST

सिरसा:मेरी फसल, मेरा ब्योरा के तहत किसानों को फसल का ई-खरीद पोर्टल पर पंजीकरण करवाना जरूरी कर दिया है. किसानो को रबी फसल का 31 दिसंबर तक ऑनलाइन ई-खरीद पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा. किसानो को कोई परेशानी न हो इसके लिए मार्केट कमेटी के कर्मचारी गांव-गांव जाकर पहले से पंजीकृत किसानों की फसल 2019-20 का ब्योरा अपडेट कर रहे है.

मेरी फसल, मेरा ब्योरा के लिए पंजीकरण

इसी कड़ी में मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने सिरसा जिले के गॉव झोरड़नाली में एक कैंप लगाया. इस कैंप में अधिकारियो ने किसानों की फसल का ब्यौरा अपडेट किया. इस अवसर पर मार्किट कमेटी के सचिव विकास सेतिया भी मौजूद रहे. कैंप में मौजूद किसानों ने ने भी खुशी जाहित करते हुए मेरी फसल, मेरा ब्योरा योजना की सरहाना की.

सिरसा में मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पंजीकरण कैंप, देखें वीडियो

जिले में 12 हजार किसान पंजीकृत

यहां मीडिया से बात करते हुए मार्केट कमेटी के सचिव विकास सेतिया ने कहा कि पहले से पंजीकृत किसानों की फसल 2019-20 का ब्योरा अपडेट किया जा रहा है ताकि कोई भी किसान इस योजना से वंचित न रहें. इस तरह के कैंप जिले के हर गॉव और कस्बे में लगाए जाएंगे ताकि किसानों को इस योजना का भरपूर लाभ मिल सके. अब तक जिले के लगभग एक लाख 12 हजार किसानों ने अपना पंजीकरण करवाया है.

ये भी पढ़ें:- चरखी दादरी: स्टोन क्रैशर जोन शुरू करवाने के लिए क्रैशर संचालक एकजुट, दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

किसानों ने कराया पंजीकरण

किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना काफी अच्छी योजना है. इससे किसानों को लाभ मिल रहा है. फसल खराब होने के बाद जो पैसा कही न कही एजेंट ले लेते थे अब वो सीधा किसानों को मिलेगा. इस लिए सभी किसानों को इस योजना के तहत पंजीकरण करवाना चाहिए ताकि उन्हें इसका लाभ मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details