हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आज से ऑड-ईवन फॉर्मूले पर खुलेंगी दुकानें, सिरसा में मार्किंग शुरू

सिरसा में ऑड-ईवन के तहत दुकानों की मार्किंग की जा रही है. लॉकडाउन को अनलॉक करने की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है. आज पहले दिन ईवन नंबर की दुकानें खुलेंगी और कल ऑड नंबर की.

marking of odd even numbers on shops in sirsa
marking of odd even numbers on shops in sirsa

By

Published : May 24, 2021, 10:25 AM IST

सिरसा:लॉकडाउन के दौरान शहर में दुकानों को खोलने का नया शेड्यूल जारी हो गया है. ऑड-ईवन के तहत अब शहर में दुकानें खोली जा सकेंगी. सुबह 7 से 12 बजे तक दुकाने खुलेंगी. मेडिकल और पेट्रोल पंप रोजाना खुलेंगे. इसके अलावा सभी व्यापारिक गतिविधियां ऑड-ईवन के फॉर्मूले पर चलेंगी.

इसी को लेकर सोमवार सुबह सिरसा नगर परिषद की 10 टीमों ने अलग-अलग बाजारों में दुकानों पर मार्किंग का कार्य शुरू किया. 1 नंबर से 2 नंबर दुकानों पर कर्मचारियों द्वारा अंकित किया गया. आज पहले दिन 2 नंबर लिखी दुकानें खुलेंगी और 1 नंबर लिखी दुकानें बंद रहेंगी.

आज से ऑड-ईवन फॉर्मूले पर खुलेंगी दुकानें, सिरसा में मार्किंग शुरू

ये भी पढ़ें-हरियाणा में बढ़ा एक सप्ताह का लॉकडाउन, ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगी दुकानें

लॉकडाउन के चलते करीब एक महीने से सभी दुकानें बंद थी. व्यापारी सरकार व प्रशासन से दुकानें खोलने की मांग रहे थे. आज से दुकानदारों को राहत मिलेगी. पहले दिन 2 नंबर की दुकानें खुलेंगी और मंगलवार को 1 नंबर की दुकानें खोली जा सकेंगी.

नगर परिषद के कर्मचारी धर्मेन्द्र फौजी ने बताया कि शहर में अलग-अलग हिस्सों में 10 टीमों द्वारा मार्किंग की जा रही है. दुकानों पर नंबर लगाए जा रहे हैं. शीघ्र ही कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमानुसार दुकानें खुलेंगी व बंद होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details