हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा के नागरिक अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, की ये घोषणा - कोरोना वायरस के लक्षणों में दिन ब दिन

हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेने के लिए हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम मनोहर लाल सिरसा के सिविल अस्पताल पहुंचें.

manohar lal sirsa visit
सिरसा के नागरिक अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, की ये घोषणा

By

Published : May 2, 2021, 5:14 PM IST

सिरसा:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सिरसा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नागरिक अस्पताल का दौरा किया. साथ ही नागरिक अस्पताल में अधिकारियों की मीटिंग भी ली. सीएम मनोहर लाल ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. 3 मई से 9 मई तक प्रदेश के सभी जिलों में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. फैलते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

सीएम मनोहर लाल ने किया सिरसा सिविल अस्पताल का निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हम सबको सकारात्मक भूमिका निभानी है. अभी सरकार और विपक्ष की कोई लड़ाई नहीं है. सभी को मिलकर एकजुट होकर कोरोना से लड़ना है. वहीं आमजन से अपील करते हुए सीएम ने कहा कि इस कोरोना को हम सब पिछले सवा साल से झेल रहे हैं और हम सभी को ऐसी परिस्थितियों में रहने की आदत भी हो गई है.

ये भी पढ़िए:कोरोना: हरियाणा के इस PGI में बढ़ाए जाएंगे 150 बेड, जल्द लिया जा सकता है फैसला

मुख्यमंत्री ने कहा कि जान है तो जहान है. हमें अपनी सुरक्षा भी करनी है और समाज के सब लोगों की सुरक्षा भी करनी है. परिस्थितियों के हिसाब से हम लोगों को आगे बढ़ना है. जल्द ही कोरोना से लड़ाई जीत ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details