सिरसा:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सिरसा में बीजेपी के लिए जनता से वोटों की अपील की. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए जनता को पार्टी के विकास कार्य गिनवाए और जमकर इनेलो पर निशाना साधा. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला को चुनौती दी है कि वो ऐलनाबाद से चुनाव जीत कर दिखाएं. वहीं नैना चौटाला को रणछोड़ करार दिया.
अभय अपनी सीट बचा कर दिखाएं- सीएम
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सिरसा जिले के पांचों विधायक इनेलो के थे. जिसमें से 3 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं और बाकि बचे दो विधायकों की आपस में बनती नहीं है. उन्होंने नैना चौटाला और अभय चौटाला पर तंज कसते हुए कहा कि एक विधायक नैना चौटाला जो जेजेपी में शामिल हो गई हैं. डबवाली हलके को छोड़कर बाढड़ा भाग गईं और ऐलनाबाद सीट अभय चौटाला बचा कर दिखाएं.
सिरसा की पांचों सीटों पर बीजेपी जीतेगी- मनोहर
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सिरसा की पांचों सीटें बीजेपी ही जीतेगी. सीएम मनोहर लाल ने गोपाल कांडा और बीजेपी छोड़कर आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाले गोकुल सेतिया पर हमला बोलते हुए कहा की एक नेता (गोपाल कांडा) ने गलत तरीके से पैसा कमाया और पहली सरकार में जेल मंत्री हुए और जेल मंत्री के पद से उतरे तो जेल की हवा खा रहे है.
दूसरा नेता (गोकुल सेतिया) हमेशा अनुशासनहीनता करता था, ऐसे नेताओं को दरकिनार करना है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने 6 महीने पहले ही बता दिया था कि हरियाणा में बीजेपी दोबारा से बहुमत से सरकार बनाएगी.