सिरसा:हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ रही शिरोमणि अकाली दल इन दिनों बीजेपी के निशाने पर है. कालांवाली में आयोजित चुनावी सभा में पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिरोमणि अकाली दल पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा की चुनाव से पहले अकाली दल के नेता हमारे पास आकर बोल रहे थे कि हमें हरियाणा में कुछ सीटों पर चुनाव लड़ने दो, लेकिन हमने उन्हें कहा कि आप एसवाईएल का समर्थन करो वो नहीं माने तो हमने उन्हें सीटें नहीं दी.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हम आज भी कहते है कि आप हरियाणा को एसवाईएल का पानी देने का समर्थन करो, हम अपने एक प्रत्याशी को बिठाकर आपका समर्थन करने को तैयार हैं, लेकिन कालांवाली सीट हम आपको नहीं देंगे.
सीएम मनोहर लाल का अकाली दल को बड़ा ऑफर, देखें वीडियो ये भी पढ़ें-BJP के घोषणा पत्र पर अभय का कटाक्ष, 'पहले के वादे पूरे नहीं किए तो नए कैसे पूरे करेंगे'
एसवाईएल का पानी दो और फ्री में 2-3 सीट लो- मनोहर लाल
उन्होंने कहा कि अकाली दल के नेता हमारे पास समझौते के लिए आए थे, लेकिन हमने उनको कहा कि हमें एसवाईएल का पानी दे दो हम हरियाणा में अकाली दल को 2- 3 सीटें फ्री में दे देंगे. उन्होंने कहा कि हमारे किसानों के लिए एसवाईएल के पानी की पहली जरूरत है और उस पानी का फायदा पूरे हरियाणा को होगा.
उन्होंने कहा कि हम किसानों के हितों को देखें या फिर अकाली दल के 2-3 सीटों को देखें. उन्होंने अकाली दल को नसीहत देते हुए कहा कि अकाली दल वालो घोषणा कर दो कि अकाली दल एसवाईएल नहर में कोई रोड़ा नहीं बनेगी, हम हरियाणा में कालांवाली सीट को छोड़कर बाकि किसी हलके से अकाली दल के उम्मीदवार के सामने बीजेपी उम्मीदवार को वापिस ले लेंगे और बैठा देंगे. उन्होंने कहा कि हम कालांवाली सीट से अपना उम्मीदवार इसलिए नहीं हटाएंगे, क्योंकि अकाली दल का उम्मीदवार अच्छा नहीं है.
ये भी पढ़ें- अब भी अधूरी है चौधरी बीरेंद्र सिंह की सीएम बनने की हसरत