सिरसा: हरियाणा में सिरसा की महिला किसान मंजू बाला इन दिनों कम ख़र्चे पर सरसों की खेती कर रही हैं. महिला किसान मंजू बाला सिरसा के गांव बेगूं की रहने वाली हैं. मंजू बाला ने अपने खेत में ही जैविक पद्ति की केंचुआ खाद तैयार की और अपनी फसल में उस खाद का प्रयोग किया. मंजू द्वारा केंचुआ खाद का प्रयोग करने के बाद उनकी सरसों की फसल लहरा रही है. मंजू की इस नई वैज्ञानिक पद्धति से सरसों की फसल की पैदावार अच्छी हुई है.
मंजू के ससुर राजा राम ने उसको खेती करने की प्रेरणा दी, जिसके बाद मंजू अपने ससुर से ज्यादा कामयाब किसान के तौर पर उभर कर सामने आई है. मंजू ने दूसरी महिलाओं को भी खेती करने की प्रेरणा दी है. मंजू की मेहनत के आगे कृषि विभाग के अधिकारी भी मुरीद हो गए हैं. महिला किसान मंजू बाला ने बताया कि 6 एकड़ में उनका परिवार खेती करता है. मंजू पिछले 5 सालों से खेती कर रही है. मंजू ने बताया कि उसके ससुर राजा राम ने ही उसको खेती करने के लिए प्रेरणा दी. मंजू ने बताया कि केंचुआ खाद वे अपने खेत में ही तैयार करती है और इस खाद से उनकी फसल को दूसरी खाद से ज्यादा अच्छी पैदावार होती है.
राजा राम ने बताया कि अपनी खेती में गोबर खाद डालनी शुरू की थी ,जो की महंगी थी और उसमे पैदावर कम थी. उन्होंने कहा कि फसलों की अवशेष को ही अपने सिस्टम के माध्यम से इसको बदला गया. उन्होंने कहा कि पराली जलाने से वायु प्रदूषित होता है, लेकिन उन्होंने धान जलाने की बजाए इसको खेती में प्रयोग किया है. उन्होंने कहा कि यूरिया और डीएपी की खाद महंगी थी और उससे फसलों की पैदावार भी कम थी.