सिरसाःकृषि कानूनों के विरोध में किसानों की ओर से भारत बंद के आह्वान पर 'दि आढ़तियान एसोसिएशन' सिरसा ने सिरसा की अनाज मंडी को पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्णय लिया है. इस सिलसिले में सोमवार को एसोसिएशन कार्यालय में एसोसिएशन पदाधिकारियों की एक बैठक भी हुई.
इस बैठक में प्रधान हरदीप सरकारिया ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में देश की राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसानों की ओर से 8 दिसंबर को भारत बंद की अपील समूचे राष्ट्र से की गई है. इसी के समर्थन में दि आढ़तियान एसोसिएशन सिरसा ने भी सिरसा की अनाज मंडी को बंद रखने का निर्णय लिया है. इस दौरान न तो मंडी में फसल को बेचा जाएगा और न ही खरीदे हुए माल को ट्रको में लोड किया जाएगा.