महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सिरसा में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन सिरसा/भिवानी/फतेहाबाद/नूंह: आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती है. गांधी जी की जयंती के अवसर पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और नेता प्रतिपक्ष समेत कई मंत्रियों और नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है. वहीं, इस अवसर पर हरियाणा के विभिन्न जिलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
महात्मा गांधी की जयंती पर सिरसा में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन. महात्मा गांधी की जयंती पर सिरसा में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन: महात्मा गांधी की जयंती पर सिरसा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. सिरसा की अनाज मंडी स्थित गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई. समारोह में सबसे पहले सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने गांधी जी के प्रिय भजन प्रस्तुत किए. आज ही के दिन पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती होने पर उन्हें भी श्रद्धापूर्वक याद किया. समारोह के अंत में गांधी जी की प्रतिमा पर सभी ने माल्यार्पण किया और स्कूली बच्चों ने पुष्पांजलि अर्पित की गई. समारोह में शामिल स्कूली बच्चों ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी नमन किया.
महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सिरसा में स्वच्छता का संकल्प. ये भी पढ़ें:Gandhi jayanti 2023: राष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने बापू को दी श्रद्धांजलि, PM बोले- गांधीजी का प्रभाव वैश्विक
गांधी जयंती पर भिवानी में स्वच्छता अभियान: गांधी जयंती के मौके पर भिवानी से भाजपा विधायक घनश्याम सर्राफ ने आज स्वच्छता अभियान को देखते हुए शहर के बंसीलाल पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया. इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने अपने समर्थकों के साथ पार्कों की सफाई करवाई. उन्होंने लोगों को भी स्वच्छता की शपथ दिलाई और कहा कि स्वच्छता जरूरी है. इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेली और सफाई कर्मियों को भी सम्मानित किया.
स्वस्थ रहने के लिए सफाई काफी जरूरी है. इससे व्यक्ति बीमारियों से बचा रहता है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 3 पार्कों के लिए ग्रांट भी दी है, ताकि पार्कों की व्यवस्था को सुधारा जा सके. भिवानी की सड़कें भी साफ और चकाचक हों, इसके लिए भी मुख्यमंत्री ने ग्रांट दी है. सड़कों के लिए कार्य शुरू भी हो गया है. - घनश्याम सर्राफ, विधायक
नूंह में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर किया गया याद: महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिला कांग्रेस कार्यालय नूंह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं सीएलपी उपनेता विधायक आफताब अहमद के छोटे भाई मेहताब अहमद ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. इस दौरान पीसीसी सदस्य मेहताब अहमद ने कहा कि जो सत्ता पर काबिज हैं. देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. नफरत की आग फैला रखी है, उसी नफरत की आग को खत्म करने की पूरी कोशिश करेंगे और उसके लिए कोई भी कदम उठाना पड़े, तो उसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर नूंह में श्रद्धांजलि सभा. गांधी जयंती पर फतेहाबाद में धरने पर बैठे लोग: गांधी जयंती के अवसर पर फतेहाबाद के जगजीवनपुरा इलाके में सीवर ओवरफ्लो की समस्या को लेकर आज कॉलोनी वासी धरने पर बैठ गए. कॉलोनी वासियों का कहना है कि पिछले एक महीने से उनके इलाके में सीवरेज व्यवस्था ठप पड़ी है, जिसके चलते गलियों में गंदा पानी बिखरा रहता है. कॉलोनी वासियों का कहना है अधिकारियों को बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है, इसके चलते आज गांधी जयंती पर धरने का सहारा लिया है. गली में 'बापू हम शर्मिंदा हैं' के पोस्टर भी लगाए गए हैं. लोगों का कहना वैसे तो गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान पूरे देश में चलाए जा रहे हैं, लेकिन यहां स्वच्छता का बुरा हाल है. सीवर की पाइपलाइन छोटी होने की वजह से कई महीनों से इलाके के सीवर जाम पड़े हैं.
महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सिरसा में स्वच्छता का संकल्प. ये भी पढ़ें:Mahatma Gandhi Jayanti: वो जेल जहां महात्मा गांधी ने बिताए थे 2 दिन, गोडसे था यहां का अंतिम कैदी, आज भी किस्से सुन कांप जाती है रूह