सिरसा: विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की चाह रखने वालों ने पूरे सिरसा शहर में अपनी दावेदारी को लेकर पोस्टर और बैनर लगा दिए हैं. हर चौक चौराहे पर ये पोस्टर बैनर लगाए हैं. खासकर भाजपा नेताओं के पोस्टर्स से शहर अटा पड़ा है. सड़कों पर, वाहनों पर पोस्टर लगे हुए हैं. ऐसी कोई जगह नहीं जहां पर पोस्टर न लगा हो.
सिरसा में चुनाव से पहले 'पोस्टरबाजी' शुरू, टिकट पाने के लिए मची होड़ - मची होड़
सिरसा शहर में इन दिनों विधानसभा चुनाव की टिकट को लेकर नेताओं में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. हर कोई अपने आप को सिरसा से विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बता रहा है.
![सिरसा में चुनाव से पहले 'पोस्टरबाजी' शुरू, टिकट पाने के लिए मची होड़](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3991149-thumbnail-3x2-sirsaposters.jpg)
sirsa posters
यहां देखें वीडियो.
इस मामले में नगर परिषद के अधिकारी देवेंद्र बिश्नोई का कहना है कि उन्होंने शहर की कई जगह पोस्टर्स के लिए चिन्हित की है जिसका ठेका भी दिया हुआ है. हमें जानकारी मिली है कि कुछ प्राइवेट प्रॉपर्टी पर पोस्टर लगाए हुए हैं. उनको हटवाने के आदेश दे दिए हैं, जिन्होंने भी अवैध पोस्टर लगाए हैं उन पर कार्रवाई होगी.