हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में लोहड़ी का जश्न, पंजाबी वेशभूषा में गिद्दा करते नजर आए लोग - सिरसा में लोहड़ी का जश्न

पूरे उत्तर भारत में लोहड़ी मनाई जा रही है. सिरसा में दो दिन पहले से ही लोहड़ी का जश्न मनाया जा रहा है. महिलाएं गिद्दा डालती नजर आई तो वहीं युवा पंजाबी वेशभूषा में भांगड़ा करते दिखाई दिए.

lohri celebration in sirsa
सिरसा में लोहड़ी का जश्न

By

Published : Jan 13, 2020, 1:37 PM IST

सिरसा: लोहड़ी का पर्व पूरे उत्तर भारत में धूम धाम से मनाया जा रहा है. अगर बात सिरसा की करें तो पिछले दो दिनों से ही अलग-अलग हिस्सों में लोहड़ी का जश्न जारी है. लोग अपने-अपने तरीके से लोहड़ी का जश्न मना रहे हैं.

सिरसा में लोहड़ी की धूम
सिरसा में बीते रोज भी लोगों ने लोहड़ी का जश्न मनाया. महिलाएं गिद्दा डालती नजर आई तो वहीं युवा पंजाबी वेशभूषा में भांगड़ा करते दिखाई दिए.

क्लिक कर देखें वीडियो

लोहड़ी का पर्व आज

लोहड़ी का पर्व आज धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसमें अग्नि प्रज्जवलित कर पंजाबी समाज के लोग उसकी परिक्रमा करते हैं. साथ ही अच्छी फसल, स्वास्थ्य और व्यापार की कामना के साथ अग्नि में रेवड़ी, मक्का, गजक अर्पित करते हैं. इसके बाद प्रसादी का वितरण किया जाता है.

क्यों मनाई जाती है लोहड़ी?
पौराणिक मान्यता के अनुसार सती के त्याग के रूप में ये त्योहार मनाया जाता है. माना जाता है कि जब प्रजापति दक्ष के यज्ञ की आग में कूदकर शिव की पत्नी सती ने आत्मदाह कर लिया था. उसी दिन की याद में ये पर्व मनाया जाता है.

इसके अलावा ये भी मान्यता है कि सुंदरी और मुंदरी नाम की लड़कियों को सौदागरों से बचाकर दुल्ला भट्टी ने हिंदू लड़कों से उनकी शा‍दी करवा दी थी. इसके अलावा कहा ये भी जाता है कि संत कबीर की पत्नी लोई की याद में इस पर्व को मनाया जाता है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा समेत उत्तर भारत में आज मनाई जा रही है लोहड़ी, रेवड़ी और गजक की बढ़ी डिमांड

वहीं एक और मान्यता के अनुसार द्वापर युग में जब सभी लोग मकर संक्रांति का पर्व मनाने में व्यस्त थे. तब बालक कृष्ण को मारने के लिए कंस ने लोहिता नामक राक्षसी को गोकुल भेजा, जिसे बालक कृष्ण ने खेल-खेल में ही मार डाला था. लोहिता नामक राक्षसी के नाम पर ही लोहड़ी उत्सव का नाम रखा गया. उसी घटना को याद करते हुए लोहड़ी पर्व मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details