सिरसा:कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है. किसानों को लगातार दूसरे संगठनों का साथ मिल रहा है. कई लोग किसानों की मदद के लिए आगे भी आ रहे हैं, लेकिन सिरसा में 2 महीने से धरने पर बैठे पक्का मोर्चा के किसानों पर कर्जा चढ़ता जा रहा है. पक्का मोर्चा पर करीब 70 हजार रुपये कर्जा हो गया है.
दरअसल, सिरसा में किसानों ने लगभग 2 महीने पहले शहीद भाग सिंह स्टेडियम में केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था. हालांकि शुरुआत में किसानों को लोगों का समर्थन मिला और शुरू में किसानों ने खुद भी चंदा जमा कर धरना जारी रखा, लेकिन अब धरने के ज्यादातर किसान दिल्ली बॉर्डर जा चुके हैं. जिस वजह से सिरसा में जारी धरना कर्जे में डूबता जा रहा है.