हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

2 महीने में कर्जदार हुए धरने पर बैठे सिरसा के किसान - सिरसा किसान धरना कर्जा

सिरसा में किसानों ने लगभग 2 महीने पहले केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था. हालांकि शुरुआत में किसानों को लोगों का समर्थन मिला, लेकिन अब धरना कर्जे में डूबता जा रहा है.

sirsa loan farmers
2 महीने में कर्जदार हुए धरने पर बैठे सिरसा के किसान

By

Published : Dec 3, 2020, 12:12 PM IST

सिरसा:कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है. किसानों को लगातार दूसरे संगठनों का साथ मिल रहा है. कई लोग किसानों की मदद के लिए आगे भी आ रहे हैं, लेकिन सिरसा में 2 महीने से धरने पर बैठे पक्का मोर्चा के किसानों पर कर्जा चढ़ता जा रहा है. पक्का मोर्चा पर करीब 70 हजार रुपये कर्जा हो गया है.

दरअसल, सिरसा में किसानों ने लगभग 2 महीने पहले शहीद भाग सिंह स्टेडियम में केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था. हालांकि शुरुआत में किसानों को लोगों का समर्थन मिला और शुरू में किसानों ने खुद भी चंदा जमा कर धरना जारी रखा, लेकिन अब धरने के ज्यादातर किसान दिल्ली बॉर्डर जा चुके हैं. जिस वजह से सिरसा में जारी धरना कर्जे में डूबता जा रहा है.

ये भी पढ़िए:आज दिल्ली कूच करेंगे पलवल के किसान, बदरपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई

धरने पर बैठे किसान गुरदीप बाबा, जो कि अब धरने का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब धरना शुरू हुआ था तब लगभग सभी किसानों ने पैसा एकत्रित करके खर्चा किया था, लेकिन अब लगभग 60 से 70 हजार तक कर्ज हो गया है. उन्होंने बताया कि कर्जा उतारने के लिए लोगों से मदद भी मांगी गई है.

किसान गुरदीप ने आगे कहा कि मदद के लिए पर्चियां भी छपवाई गई हैं, लेकिन उससे भी ज्यादा मदद नहीं मिल पा रही है. क्योंकि, लोग उन पर्चियों पर भरोसा नहीं कर रहे हैं. जिस वजह से चंदा जुटाना मुश्किल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details