सिरसा: भगवती एजुकेशन समिति के प्रधान से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. एक कमीशन एजेंट ने लोन देने के नाम पर समिति के प्रधान से लाखों रुपये की ठगी कर ली.
संस्था के प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि भगवती एजुकेशन समिति के अंतर्गत चौ. केआर मेमोरियल डिग्री कॉलेज फॉर गर्ल्स, में नए कोर्स हेतु भवन का निर्माण व उसके साथ-साथ अन्य सुविधाओं के लिए लोन लेना था. लोन लेने के लिए संदीप कुमार निवासी धालीवाल बेगू रोड से बात की गई थी. संदीप कुमार ने एक कंपनी से 3 करोड़ रुपये का लोन पास करवाने की बात कही.
संस्था द्वारा 7 सितंबर 2020 को एजेंट संदीप कुमार को पहले 15 लाख रुपये नगद व और बाद में 13 लाख रुपये चेक के माध्यम से दिए गए. उसके बाद संदीप को 3 लाख रुपये और दिए गए क्योंकि संदीप कुमार ने संस्था से कहा था कि उसे रजिस्ट्री खर्च व कंपनी के कर्मचारियों को ये पैसे देने होंगे.
ये भी पढ़ें-सिरसा पुलिस ने लाखों रूपयों की हेरोइन के साथ युवक को किया गिरफ्तार
प्रधान ने बताया कि काफी समय बाद जब संदीप से बात की तो उसने बोला कि संस्था को 50 लाख रुपये और जमा करवाने होंगे क्योंकि कम्पनी के कमर्चारी बदल चुके हैं और जो ये पैसा आप दोगे वह खाते में वापस जमा हो जाएगा, और ऐसा नहीं किया तो जो पहले पैसा दिया है वो डूब जाएगा.
प्रधान ने बताया कि अपने 2 दोस्तों से 50 लाख रुपये उधार लेकर संदीप कुमार को दिए और लोन जल्द पास करवाने की बात कही. काफी समय के बाद जब लोन की राशि नहीं मिली तो मैं संदीप से मिलने उसके घर गया तो वह बोला की कम्पनी को लॉकडाउन में काफी नुकसान हुआ है. जिस कारण कम्पनी लोन नहीं दे सकती.
संदीप कुमार ने फिर 2-3 महीनों में कागजात व पैसे वापस करने की बात कही थी, लेकिन 6 महीने बीतने पर भी संदीप कुमार द्वारा पैसे वापस नहीं दिए गए. इसके अलावा संदीप कुमार द्वारा प्रधान को जान से मारने की धमकी भी दी गई. परेशान होकर प्रधान ने संदीप कुमार के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है. सदर थाना द्वारा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-पुलिस ने सुलझाई चोरी की तीन वारदातें, तीन आरोपी गिरफ्तार