सिरसा:अभय चौटाला ने भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये दो राज्यों का मामला है. इसलिए मामले की जांच राज्य से पुलिस ठीक से नहीं कर सकती. सोनाली के हत्या की जांच सीबीआई (Sonali Phogat death case cbi demand) से करवानी चाहिए. राज्यों की पुलिस में किसी बात को लेकर तनातनी हो सकती है. इसलिए इस मामले की जांच केंद्र की एजेंसी से करवानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सोनाली फोगाट के परिवार ने सीबीआई जांच की मांग भी की है. अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि अगर ये अगर वो किसी दूसरी पार्टी की नेता होती तो बीजेपी के लोग तुरंत सीबीआई जांच की मांग करते.
सोनाली फोगाट गोवा के बंबोलिम क्षेत्र में एक निजी रिजॉर्ट में रुकी हुई थीं. मंगलवार सुबह उनकी मौत की खबर आई. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात को उन्हें हार्ट की समस्या हुई थी. उन्हें नजदीकी सेंट ऐंथनी अस्पताल में ले जाया गया. अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार उन्हें हॉस्पिटल में मृत अवस्था में लाया गया था. गोवा पुलिस ने इस मामले में अननेचुरल डेथ का केस दर्ज किया है और पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही. अभी तक उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक मानी जा रही है.