सिरसा: पिछले कई दिनों से कुछ लोग सिरसा के आसपास के गांवों में चोरी करके रफ्फू चक्कर हो जाते थे लेकिन जब चोरों ने गांव पीरखेड़ा में राकेश कासनिया के घर पर चोरी करने की सोची तो इस बार चोरी करना उनको मंहगा पड़ गया.
राकेश कासनिया ने अपने सीसीटीवी कैमरे में चोर को उनके घर पर चोरी करते देखा तो उन्होंने अपने परिवार की मदद से उस चोर को दबोज लिया. जब चोर के अन्य साथियों को इस बात सूचना मिली तो वे मौके से फरार हो गए.