सिरसा: बुजुर्ग महिला सिरसा के बेगूं रोड पर केले की रेहड़ी लगाती है. महिला ने आरोप लगाया था कि दो युवक उसकी रेहड़ी पर आए और केले खरीदने पर उनका विवाद हो गया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जिला कोर्ट में पेश किया. पुलिस के मुताबिक दोनों युवक नशे की हालत में थे जो बुजुर्ग महिला से पैसे छीनने की फिराक में थे.
ये था मामलाः
महिला के मुताबिक दोनों युवकों ने उससे 1 हजार रुपए के साथ-साथ उसके कान की बालियां भी छीन ली. जब महिला ने उन दोनों युवकों का विरोध किया तो दोनों युवकों ने बुजुर्ग महिला से मारपीट की.
क्लिक कर देखें बदमाशों की पिटाई का वीडियो ये भी पढ़ें:-आखिर क्यों ये लोग तीन तलाक बिल का कर रहे हैं विरोध?
महिला की पिटाई होते देख वहां भीड़ इकट्ठी हो गई. भीड़ ने दोनों युवकों को वहीं पर घेर लिया. उसके बाद बुजुर्ग महिला का गुस्सा भी उन दोनों युवकों पर फूट पड़ा. बुजुर्ग महिला ने भी लाठी से दोनों युवकों की जमकर धुनाई शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों युवकों को पकड़कर चौकी ले गई.