सिरसा:शनिवार को सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जहां किसान एक और कृषि कानूनों के खिलाफ धरना लगाकर बैठे हैं. वहीं दूसरी और सिरसा के कुछ बच्चे अपनी साइकिलों पर किसानों के झंडे लगाकर पूरे शहर में घूम रहे हैं. बच्चों का कहना है कि वो किसानों का समर्थन करने के लिए दिल्ली जाना चाहते हैं.
हमारी टीम ने एक बच्चे अवनीत से बातचीत की. अवनीत पिछले 10 दिनों से किसान संगठन का झंडा लगाकर पूरे शहर में घूम रहे हैं. बच्चों का कहना है कि जहां हर वर्ग किसानों की बात कर रहा है तो हम क्यों पीछे रहें. वहीं दूसरे बच्चे लक्ष्य ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया. बच्चों का कहना है कि किसानों की मांगें पूरी होनी चाहिए और सरकार को उनकी सुननी चाहिए.