सिरसा:लॉकडाउन के तीसरे चरण के तीसरे दिन हरियाणा सरकार के आदेशों के बाद हरियाणा में भी शराब के ठेके खोले गए हैं. सरकार के आदेश के बाद ये ठेके हर दिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगे. सिरसा में ठेकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर मार्किंग की गई है जिससे आने वाले ग्राहक सोशल डिस्टेन्स बना कर रखें.
सिरसा में तमाम ठेकों के बाहर पुलिस कि तैनाती की गई है. हालांकि दूसरे राज्यों की तरह सिरसा में शराब के लिए ठेके पर होड़ देखने को नही मिल रही है और लोग सोशल डिस्टेंससिंग का ध्यान रखते हुए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. ग्राहकों ने बताया कि शराब पहले से काफी महंगी हो गई है, लेकिन पीने वालों पर कोई असर नही होगा. शराब के शौकीनों ने कहा कि महंगाई का असर ये होगा कि लोग इसकी मात्रा में कमी भले ही कर सकते हैं लेकिन पिएंगे जरुर.