हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा नगर परिषद ने जलभराव की समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों को लिखा खत - सिरसा जलभराव समस्या समाधान

सिरसा नगर परिषद के उपप्रधान रणधीर सिंह ने कहा कि सिरसा में जलभराव की समस्या को खत्म करने के लिए विभाग द्वारा डायरेक्टर को पत्र लिखा गया है.

Sirsa water logging problem
Sirsa water logging problem

By

Published : Feb 18, 2021, 8:24 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 8:39 PM IST

सिरसा: जिले में अब बारिश के बाद जलभराव की स्थिति पैदा नहीं होगी. इसके लिए सिरसा जिला प्रशासन और नगर परिषद प्रशासन ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. सिरसा नगर परिषद ने इस समस्या का समाधान करने के लिए 29 करोड़ रुपये की ग्रांट के लिए नगर परिषद के उच्च अधिकारियों से आग्रह किया है.

सिरसा नगर परिषद के उपप्रधान रणधीर सिंह ने कहा कि सिरसा में जलभराव की समस्या को खत्म करने के लिए विभाग द्वारा डायरेक्टर को पत्र लिखा गया है. जिसमें सिरसा शहर में पानी की निकासी के लिए 29 करोड़ रुपये की ग्रांट की मांग की गई है.

सिरसा नगर परिषद ने जलभराव की समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों को लिखा खत

ये भी पढ़ें-गांव-गांव राकेश टिकैत की महापंचायत, हिसार में सरकार को दे डाली ये 'चेतावनी'

उन्होंने कहा कि शमशाबाद पट्टी में पानी की निकासी की जाएगी ताकि पानी शहर में आने की बजाए आसपास के खेतों में जाएगा. फिलहाल हिसार रोड विभाग द्वारा करीब 9 करोड़ की लागत से काम शुरू किया गया है जिसमें बालभवन, बरनाला रोड सहित अनेक बाजारों का पानी रंगोई नाला मोरीवाला में जाएगा.

उन्होंने कहा कि सिरसा शहर में रेलवे के कारण भी सड़क की खुदाई नहीं कर सकते, लेकिन विभाग द्वारा दूसरा विकल्प तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले बारिश के सीजन से पहले पानी की निकासी का काम पूरा कर लिया जाएगा और जल्द ही सिरसा को पानी की निकासी की समस्या से निजात मिलेगी.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिए प्रदेश के 1890 तालाबों के सुधार के निर्देश

Last Updated : Feb 18, 2021, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details