सिरसा:सिरसा जिले के कालांवाली विधानसभा क्षेत्र (Kalanwali Assembly Constituency) के अंतर्गत आने वाले बरुवाली गांव एक किसान की 7 साल की मेहनत एक राम में बर्बाद हो गई. किसान का नींबू का बगीचा भयानक आग के कारण जलकर राख हो (Lemon orchard burnt to ashes in Sirsa) गया. बर्बाद का मंजर देख बाग मालिक के पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि किसान ने इस बाग में पूरे 7 साल लगाए थे. तब जाकर कहीं नींबू की फसल तैयार हुई थी. बता दें कि इन दिनों गेहूं की कटाई का सीजन चल रहा हैं. जिसके चलते किसान भूसे को आग लगा देते हैं.
ऐसा ही वाक्या नींबू के बाग (Lemon orchard farm) के साथ लगते खेत में भी हुआ. साथ लगते एक खेत मालिक ने गेहूं की कटाई के बाद अपने खेत में आग लगा दी. आग की कुछ लपटे नींबू के बाग में पहुंच और पूरा का पूरा बाग राख में तबदील हो गया. किसान के मुताबित उसकी एक एकड़ में फैली नींबू की खेती पूरी तरह बर्बाद हो गई है. बाग के मालिक अमनदीप ने बताया कि उसने इस बाग में 7 साल लगाए थे, तब जाकर नींबू का बाग तैयार हुआ था. उनके बाग के साथ जिनका खेत है, उनसे उनके संबंध ठीक नहीं है.