सिरसा:जिला नगर परिषद में डस्टबिन खरीद व प्राइवेट कंपनी द्वारा प्रॉपर्टी आईडी में हुए घोटाले के विरोध में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद कुमार ने शनिवार को लघु सचिवालय के बाहर अनशन (Aap Protest In Sirsa) किया. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के पश्चिम हरियाणा जोन के अध्यक्ष लक्ष्य गर्ग धरना स्थल पर पहुंचे. लक्ष्य गर्ग ने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. वहीं बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने पंजाब कैबिनेट और आप विधायकों पर विवादित बयान पर जवाब देते हुए कहा कि जिस तरह से रणजीत सिंह बयान दे रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में उनकी हार पक्की है.
आप नेता लक्ष्य गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है और सिरसा नगर परिषद् में भ्रष्टाचार के विरोध में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी लगातार 150 दिनों से धरने पर बैठे हैं. जब से नगर परिषद् में हुए भ्र्ष्टाचार को उजागर हुआ है. तब से अब तक राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. गर्ग ने कहा कि इसी के विरोध के चलते आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार आज से अनशन शुरू कर रहे हैं.
जब तक मनोहर लाल सरकार भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं करती. तब तक अनशन जारी रहेगा. वहीं बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह द्वारा आम आदमी पार्टी के पंजाब के भदौर से विधायक लाभ सिंह पर टिप्पणी करने पर लक्ष्य गर्ग ने कहा कि आम आदमी को कम नहीं आंकना चाहिए और आप को भी आम आदमी ने ही नेता बनाया है. लक्ष्य गर्ग ने कहा कि जिस तरह से हरियाणा के मंत्री आप के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं साफ है कि उन्हें हार का डर सता रहा है.
उन्होंने ने कहा कि आप में शामिल हुए पूर्व विधायक व् मंत्री निर्मल सिंह ने भी हरियाणा में नई शुरुआत करते हुए अपनी पुरानी सभी पेंशन को छोड़ कर केवल एक ही पेंशन लेने का ऐलान किया है. यही सच्चा बदलाव है. बता दें कि हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने पंजाब सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि पंजाब विधानसभा में मोबाइल रिपेयर करने वाले और ऑटो चलाने वाले पहुंच गए हैं. उन्होंने कभी विधानसभा नहीं देखी. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया. वहीं उनके इस जवाब में आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी ने कहा कि आप चाहते हैं कि खानदान से बाहर का कोई व्यक्ति एमएलए न बनें.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP