सिरसा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है. दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसकी वजह से अस्पतालों में ऑक्सीजन और दवाइयों की किल्लत हो रही है. सरकार और प्रशासन के लाख दावों के बाद भी मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल रही.
सिरसा की गांधी मार्केट में बने बिश्नोई नर्सिंग होम में बनाए गए कोरोना केअर सेंटर में ऑक्सीजन की किल्लत हो गई. इस दौरान डॉक्टर ने सेंटर में 20 कोरोना मरीज के परिजनों को 2 घण्टे पहले ही आगाह कर दिया कि ऑक्सीजन खत्म होने वाली है. वो मरीजों को दूसरे सेंटर में शिफ्ट कर लें.
सिरसा के कोरोना सेंटर में कम हुई ऑक्सीजन इसके बाद मरीज के परिजनों की सांसें फूलने लगी और वो ऑक्सीजन लेने के लिए निकल गए. काफी देर तलाश करने के बाद कहीं ऑक्सीजन नहीं मिली. देर रात मरीज के परिजन डबवाली रोड पर बने सुमित ऑटो होम में पहुंचे. जहां उन्होंने ऑक्सीजन होने की सूचना मिली थी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना ने उजाड़ दिया हंसता-खेलता परिवार, 10 दिन के अंदर सभी सदस्यों ने तोड़ा दम
इस दौरान मरीजों के परिजन आपस में ही सिलेंडर लेने के लिए झगड़ने लगे. मामले को बढ़ता देख एजेन्सी संचालकों ने उन्हें समझाया, लेकिन वो नहीं माने. मामला बढ़ता देख संचालकों ने पुलिस को बुलाया. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें समझाकर मामला शांत करवाया. परिजनों के दर्द को समझते हुए एजेन्सी संचालक ने शिकायत वापस ले ली.