हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में कचरा प्लांट की मशीन में फंसने से मजदूर की मौत - सिरसा न्यूज

सिरसा में कचरा प्लांट में लगी मशीन पर काम करते हुए एक हादसे के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.

sirsa garbage plant labor death
sirsa garbage plant labor death

By

Published : Mar 14, 2021, 5:18 PM IST

सिरसा: गांव बकरियांवाली स्थित कचरा प्लांट में लगी मशीन पर काम करते समय शनिवार को एक मजदूर की मशीन में आने से मौत हो गई. घटना के बारे में पुलिस को सूचित कर दिया गया है. पुलिस ने मौके पर आकर स्थिति का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में पहुंचाया.

मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से यूपी व हाल निवासी गांव बकरियांवाली करीब 20 वर्षीय गुल हसन बीते दिवस कचरा प्लांट में काम कर रहा था. इसी दौरान ध्यान भटकने पर वह मशीन के अंदर चला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़े- हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की कार का दिल्ली में हुआ एक्सीडेंट

आसपास काम कर रहे कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस व प्लांट के मालिक को इसकी सूचना दी. पुलिस ने बाद में मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details