सिरसा: गांव बकरियांवाली स्थित कचरा प्लांट में लगी मशीन पर काम करते समय शनिवार को एक मजदूर की मशीन में आने से मौत हो गई. घटना के बारे में पुलिस को सूचित कर दिया गया है. पुलिस ने मौके पर आकर स्थिति का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में पहुंचाया.
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से यूपी व हाल निवासी गांव बकरियांवाली करीब 20 वर्षीय गुल हसन बीते दिवस कचरा प्लांट में काम कर रहा था. इसी दौरान ध्यान भटकने पर वह मशीन के अंदर चला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.